Home Breaking News सैकड़ों व्यक्तियों की जान बचाने वाली डॉक्टर शारदा सुमन का इलाज CM...

सैकड़ों व्यक्तियों की जान बचाने वाली डॉक्टर शारदा सुमन का इलाज CM योगी करवाएँगे :कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए लोहिया अस्पताल की डॉक्टर संक्रमित हुई थीं; और उनके लंग्स खराब हो गए थे , अब चेन्नई में होगा ट्रांसप्लांट, CM ने दिए डेढ़ करोड़

सैकड़ों व्यक्तियों की जान बचाने वाली डॉक्टर शारदा सुमन का इलाज CM योगी करवाएँगे :कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए लोहिया अस्पताल की डॉक्टर संक्रमित हुई थीं; और उनके लंग्स खराब हो गए थे , अब चेन्नई में होगा ट्रांसप्लांट, CM ने दिए डेढ़ करोड़डॉक्टर शारदा सुमन बीते 14 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुई थीं। एक मई को उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया था, जो स्वस्थ है। - Dainik Bhaskar

कोरोनाकाल में सैकड़ों लोगों की जिंदगियां बचाने वाली एक डॉक्टर की जान बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद आगे आए हैं। उन्होंने डॉक्टर के लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की सरकारी मदद देने का फैसला किया है। डॉक्टर शारदा का पूरा इलाज चेन्नई में होगा।

दरअसल, पिछले एक साल से लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की रेजिडेंट डॉक्टर शारदा सुमन कोरोना मरीजों का इलाज कर रहीं थीं। उन्होंने गर्भवती होने के बाद भी उन्होंने ड्यूटी की। और 14 अप्रैल को वह खुद भी संक्रमण की चपेट में आ गई थीं। उस समय वो आठ माह की गर्भवती थीं। 19 अप्रैल को तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक मई को उन्होंने एक हेल्दी बेबी को जन्म दिया। हालांकि, इस बीच, संक्रमण के चलते उनका फेफड़ा पूरी तरह से खराब हो गया था । डॉक्टर्स ने लंग्स ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी , लेकिन इसमें खर्चा काफी ज्यादा होने वाला था।

CM योगी से उनके साथी डॉक्टर्स ने मुलाकात की, और योगी ने तुरंत मदद की

मूलरूप से बिहार के आरा निवासी डा. शारदा सुमन के पति भी बिहार में रेजिडेंट हैं। प्रत्यारोपण में इतनी धनराशि खर्च करने में उनका परिवार सक्षम नहीं था। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद, सीएमएस डॉ. राजन भटनागर के साथ उन्होंने सीएम से मुलाकात कर डॉ. शारदा की जान बचाने के लिए फेफड़े के प्रत्यारोपण का विकल्प बताया था ।

इसके बाद ही तीन दिनों में ही सीएम योगी ने एक कमेटी बनाकर धनराशि जारी करवा दी । अब चेन्नई में इस महिला डाक्टर का फेफड़ा प्रत्यारोपण करवाया जाएगा। इस संकट की घड़ी में परिवार के लोग सरकार की मदद का धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि इस कदम से कोविड सेवा कर रहे अन्य डॉक्टरों का हौसला और बढ़ेगा।लोहिया संस्थान में निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। (फाइल फोटो)

करीब 45 दिनों से कर रहीं हैं संघर्ष

लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए डेढ़ करोड़ रुपए चाहिए थे, लेकिन शारदा और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वे इतना महंगा इलाज करवा सकें ।
डॉक्टर शारदा सुमन लोहिया संस्थान के कोविड अस्पताल में पिछले 45 दिनों से इकमो मशीन के सपोर्ट पर जीवन और मौत से संघर्ष कर रही हैं।
उनके साथ अभी अस्पताल में उनकी नवजात बच्ची भी है। जबकि , बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य बताई जा रही है।
डॉ. शारदा की मदद के लिए बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ भी सामने आये हैं ।

 

 

सैकड़ों व्यक्तियों की जान बचाने वाली डॉक्टर शारदा सुमन का इलाज CM योगी करवाएँगे :कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए लोहिया अस्पताल की डॉक्टर संक्रमित हुई थीं; और उनके लंग्स खराब हो गए थे , अब चेन्नई में होगा ट्रांसप्लांट, CM ने दिए डेढ़ करोड़
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

सैकड़ों व्यक्तियों की जान बचाने वाली डॉक्टर शारदा सुमन का इलाज CM योगी करवाएँगे :कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए लोहिया अस्पताल की डॉक्टर संक्रमित हुई थीं; और उनके लंग्स खराब हो गए थे , अब चेन्नई में होगा ट्रांसप्लांट, CM ने दिए डेढ़ करोड़