सीबीएसई और आइसीएसई से मान्यता के लिए स्कूलों को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने वाली मंडलस्तरीय बैठक में मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम ने कहा कि सभी स्कूल फीस के सभी मदों का उल्लेख फीस रसीद में जरूर करें। स्कूलों में स्वच्छ वातावरण व शिक्षा, खेल गतिविधियां, मूलभूत सुविधाएं और गुणवत्तापूर्वक शिक्षा होनी चाहिए। किसी भी स्कूल का निर्माण विवादित जमीन पर नहीं होना चाहिए।
सीबीएसई व आइसीएसई नई दिल्ली से संबद्धता से पूर्व विद्यालयों को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने के संबंध में गठित मंडल स्तरीय समिति की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने 30 प्रकरणों में से 23 प्रकरणों पर सहमति दी। संयुक्त शिक्षा निदेशक ओपी द्विवेदी ने बताया कि 22 नए व आठ पूर्व बैठक के प्रकरण थे। इनमें मेरठ के पांच, बागपत का एक, हापुड के एक, गाजियाबाद के पांच, गौतमबुद्ध नगर के पांच व बुलंदशहर के पांच प्रकरणों पर सहमति दी गयी।