Home Breaking News गाजियाबाद जाने वाले यात्री रहें सावधान, 6 व 8 अक्टूबर को बंद...

गाजियाबाद जाने वाले यात्री रहें सावधान, 6 व 8 अक्टूबर को बंद रहेंगे एलिवेटेड रोड, इन रूटों का किया जा सकता है इस्तेमाल

गाजियाबाद जाने वाले यात्री रहें सावधान, 6 व 8 अक्टूबर को बंद रहेंगे एलिवेटेड रोड, इन रूटों का किया जा सकता है इस्तेमाल

वायुसेना दिवस पर परेड और फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम के चलते गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है. एलिवेटेड रोड छह व आठ अक्टूबर को पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके अलावा मोहन नगर से वायुसेना के गोल चक्कर तक सामान्य वाहनों की आवाजाही नहीं होगी।Read Also:-उत्तर प्रदेश में सैलरी 1590 रुपये से बढ़कर 3220 रुपये हुई, जानिए किन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

Shudh bharat

फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते बुधवार को सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक ट्रांस हिंडन एरिया (टीएचए) के प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा. इस दौरान मोहन नगर से दिल्ली-वजीराबाद रोड पर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहन ही वायुसेना स्टेशन की ओर जा सकेंगे। राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से बड़े वाहन रोटरी राउंडअबाउट की ओर नहीं जा सकेंगे। राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से भोपुरा की ओर जाने वाले वाहन दिल्ली-वजीराबाद रोड पर मोहन नगर, राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से करांगटे चौराहे होते हुए जा सकेंगे.

इसी तरह भोपुरा की ओर से आने वाले वाहन करांगटे चौराहे से राजेंद्र नगर होते हुए जीटी रोड पर आएंगे। लोनी की ओर से आने वाले बड़े वाहन टीला मोड़ से पाइपलाइन मार्ग से मुरादनगर की ओर जा सकेंगे.

news shorts

यहां होगा मुख्य डायवर्जन

भोपुरा की ओर से कर्ण गेट चौराहे तक वाहनों की आवाजाही रहेगी।
नागद्वार से नहीं जा सकेंगे एयरफोर्स राउंडअबाउट की ओर वाहन
मोहन नगर से एयरफोर्स राउंडअबाउट की ओर आवाजाही भी बंद रहेगी
राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से हल्के वाहन मेरठ रोड होते हुए मोहन नगर पहुंच सकेंगे।

“ड्राइवर की असुविधा से बचने के लिए डायवर्जन का पालन करें। डायवर्जन सुबह 5 बजे से कार्यक्रम के अंत तक होगा।” -रामानंद कुशवाहा, एसपी ट्रैफिक

advt.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

गाजियाबाद जाने वाले यात्री रहें सावधान, 6 व 8 अक्टूबर को बंद रहेंगे एलिवेटेड रोड, इन रूटों का किया जा सकता है इस्तेमाल
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

गाजियाबाद जाने वाले यात्री रहें सावधान, 6 व 8 अक्टूबर को बंद रहेंगे एलिवेटेड रोड, इन रूटों का किया जा सकता है इस्तेमाल