Home Breaking News BJP पश्चिम क्षेत्र में 22 प्रकोष्ठों के संयोजक, सहसंयोजक घोषित, कमलदत्त शर्मा...

BJP पश्चिम क्षेत्र में 22 प्रकोष्ठों के संयोजक, सहसंयोजक घोषित, कमलदत्त शर्मा और डॉ. तनुराज को मिली बड़ी जिम्मेदारी

BJP पश्चिम क्षेत्र में 22 प्रकोष्ठों के संयोजक, सहसंयोजक घोषित, कमलदत्त शर्मा और डॉ. तनुराज को मिली बड़ी जिम्मेदारी
मेरठ के कमलदत्त शर्मा को व्यावसायिक प्रकोष्ठ तथा मेरठ की  डॉ. हिमानी अग्रवाल को चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं मेरठ के डॉ. तनुराज सिरोही को  प्रबंद्ध प्रकोष्ठ का सह संयोजक बनाया गया है।

भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी को और मजबूत करते हुए भाजपा पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनिवाल ने कानून एवं विधि प्रकोष्ठ, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, व्यवसायिक प्रकोष्ठ तथा चिकित्सा प्रकोष्ठ सहित पश्चिम क्षेत्र में 71 विधानसभा सीटों पर सभी 22 प्रकोष्ठों के संयोजक, सहसंयोजक घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने ऐसे चेहरों को इन प्रकोष्ठों की जिम्मेदारी दी है जिनका जनता पर गहरा असर है। खासबात यह है कि इस प्रक्रिया में पार्टी ने हर जाति, वर्ग को साधने की कोशिश की है। इसमें 12 प्रकोष्ठों में मेरठ को पद मिले हैं। इन 12 में से सात प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक पद पर मेरठ के नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। मेरठ के कमलदत्त शर्मा को व्यावसायिक प्रकोष्ठ तथा मेरठ की  डॉ. हिमानी अग्रवाल को चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं मेरठ के डॉ. तनुराज सिरोही को  प्रबंद्ध प्रकोष्ठ का सह संयोजक बनाया गया है।

प्रकोष्ठों में इन्हें मिला है स्थान

  1. कानूनी एवं विधि प्रकोष्ठ में मेरठ के डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता एडवोकेट संयोजक तथा मुजफ्फरनगर के सुरेंद्र कुमार मलिक व सहारनपुर के राजेश भारद्वाज व मेरठ के एडवोकेट सतीश बालियान सहसंयोजक बनाए गए हैं।
  2. प्रबुद्ध प्रकोष्ठ में मुजफ्फरनगर के अशोक बाटला संयोजक तथा नोएडा के नितिन गुप्ता, मेरठ के डॉ तनुराज सिरोही व रामपुर के डॉक्टर विकास शुक्ला सहसंयोजक नियुक्त किए गए हैं।
  3. व्यावसायिक प्रकोष्ठ का संयोजक मेरठ के कमल दत्त शर्मा को बनाया गया है। संभल के अमोद कुमार, मुजफ्फरनगर के डॉक्टर आशुतोष शर्मा तथा बिजनौर के अतुल मारवाड़ी सह संयोजक बनाए गए हैं।
  4. चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक पद पर मेरठ की डॉ. हिमानी अग्रवाल की तैनाती की गई है। बिजनौर के डॉक्टर रोहन चौधरी, मुरादाबाद की डॉक्टर वंदना वशिष्ठ तथा बुलंदशहर के डॉ सुधांशु दत्त शर्मा सह संयोजक बनाए गए हैं।
  5. आर्थिक प्रकोष्ठ में नोएडा के सीए महेश बाबू गुप्ता संयोजक, नोएडा के पीके गर्ग सह संयोजक, मेरठ के डॉ. विनय गुप्ता तथा संभल के विकास वार्ष्णेय सह संयोजक बनाए गए हैं।
  6. व्यापार प्रकोष्ठ में हापुड के विनोद गुप्ता को संयोजक बनाते हुए हापुड़ के विभु बंसल, नोएडा के बलराज गोयल तथा सहारनपुर के अमित गर्ग सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं।
  7. सहकारिता प्रकोष्ठ में बिजनौर के डॉक्टर बीरबल सिंह संयोजक, गाजियाबाद के नरेश अमराला, रामपुर के अवधेश शर्मा व सहारनपुर के मनोज पुंडीर सह संयोजक बनाए गए हैं।
  8. पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ में मेरठ के ओम सिंह राणा को संयोजक, बुलंदशहर के कर्नल जयप्रकाश, बिजनौर के सीताराम राणा और मेरठ के आदर्श कुमार सह संयोजक नामित किए गए हैं।
  9. सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में मेरठ की नीता गुप्ता संयोजक, गाजियाबाद के संतराम बंजारा को सह संयोजक बनाया गया है।
  10. बुनकर प्रकोष्ठ में मेरठ के इंद्रजीत कोरी संयोजक, हापुड़ के ओमप्रकाश कोरी, मुरादाबाद के दिलशाद हुसैन तथा नोएडा के अशोक कोरी सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं।
BJP पश्चिम क्षेत्र में 22 प्रकोष्ठों के संयोजक, सहसंयोजक घोषित, कमलदत्त शर्मा और डॉ. तनुराज को मिली बड़ी जिम्मेदारी
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

BJP पश्चिम क्षेत्र में 22 प्रकोष्ठों के संयोजक, सहसंयोजक घोषित, कमलदत्त शर्मा और डॉ. तनुराज को मिली बड़ी जिम्मेदारी