Home Breaking News Corona Effect: कोरोना से बचने के लिए पुलिस ले रही अदरक, लौंग...

Corona Effect: कोरोना से बचने के लिए पुलिस ले रही अदरक, लौंग और कपूर की भाप, ऐसे बनाया सिस्‍टम

कोरोना संकट के बीच मेरठ में संक्रमण से खुद को बचाने के लिए देहली गेट इंस्पेक्टर ने प्रेशर कुकर की सीटी से एक पाइप जोड़कर भाप लेने वाला देसी जुगाड़ बनाया है। संक्रमित इलाकों में ड्यूटी करने के बाद पुलिसकर्मी अदरक, लौंग व कपूर की भाप ले रहे हैं। देहली गेट पुलिस का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग पुलिस के देसी जुगाड़ की सराहना कर रहे है।Corona Effect: कोरोना से बचने के लिए पुलिस ले रही अदरक, लौंग और कपूर की भाप, ऐसे बनाया सिस्‍टमदेहली गेट इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी के मुताबिक कोरोना अपनी भयावह स्थिति पर है। ऐसे में खुद को बचाना भी एक चुनौती है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को देखकर उन्होंने थाने में प्रेशर कुकर की सीटी को जोड़कर देसी जुगाड़ बनाया है। जैसे ही प्रेशर कुकर में सीटी बजती है, वैसे ही भाप निकलना शुरु हो जाती है।Corona Effect: कोरोना से बचने के लिए पुलिस ले रही अदरक, लौंग और कपूर की भाप, ऐसे बनाया सिस्‍टमकुकर से निकलने वाली भाप पाइप के जरिए ऊपर तक आ जाती है। जिसे पुलिसकर्मी आसानी से ग्रहण कर लेते है। लगातार चिकित्सक कोरोना से बचने के लिए गर्म पानी व भाप लेने की सलाह दे रहे है। देहली गेट थाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो से प्रेरणा लेकर अन्य थानों में भी पुलिसकर्मी भाप लेने का इंतजाम करेंगे। जिससे संक्रमित होने से बचा जा सके।

Must Read

Corona Effect: कोरोना से बचने के लिए पुलिस ले रही अदरक, लौंग और कपूर की भाप, ऐसे बनाया सिस्‍टम