Home Breaking News उत्तर प्रदेश में कोरोना: 12 दिन बाद सबसे ज्यादा 18 केस मिले,...

उत्तर प्रदेश में कोरोना: 12 दिन बाद सबसे ज्यादा 18 केस मिले, जिसमें 11 मरीज अकेले मेरठ के थे, डीएम ने बुलाई आपात बैठक

उत्तर प्रदेश में कोरोना: 12 दिन बाद सबसे ज्यादा 18 केस मिले, जिसमें 11 मरीज अकेले मेरठ के थे, डीएम ने बुलाई आपात बैठक

केरल-महाराष्ट्र और तमिलनाडु के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. यहां 24 घंटे के अंदर 18 नए मामले मिले हैं। 19 अक्टूबर को 19 पॉजिटिव केस मिले थे। 12 दिनों के बाद यह एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इसमें से 11 मरीज अकेले मेरठ के हैं। शुक्रवार को मेरठ को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया। इसलिए दिवाली से पहले यह खतरे की घंटी है। लोगों की लापरवाही परेशानी को बढ़ा सकती है।Read Also:-वयस्क लड़की के साथ सहमति से सेक्स करना अपराध नहीं है, लेकिन भारतीय समाज में यह अनैतिक है: उच्च न्यायालय

मेरठ शहर में शादी, सगाई और अन्य आयोजनों में फैंसी पंडाल, फूलों की स्टेज, गद्दे, बिस्तर, क्रॉकरी व अन्य सामान के लिए संपर्क करें
गुप्ता टेंट हाउस एंड वेडिंग प्लानर : 82184346947397978781

जहां सीएम योगी ने अधिक संक्रमित राज्यों से आने वालों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं मेरठ में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक बुलाई है. यूपी में अब तक कोरोना के 17.10 लाख मामले मिल चुके हैं. इनमें से 16.86 लोग ठीक हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि 29 अक्टूबर के बाद यानी दो दिन से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। अब तक 22,900 लोग इस महामारी के शिकार हो चुके हैं। 107 एक्टिव केस हैं यानी उनका इलाज चल रहा है।

एक दिन भी कोरोना मुक्त नहीं रह सका मेरठ
संभागीय निगरानी अधिकारी डॉ. अशोक तालियां के मुताबिक शनिवार को जिन 11 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, उनमें से 4 मरीज बाहरी जिलों के हैं. 2 मरीज बुलंदशहर, 1 मरीज बागपत और 1 यात्री हैं। चूंकि इन लोगों का मेरठ की एक निजी लैब में टेस्ट कराया गया, जहां इनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। बाकी 7 मरीज मेरठ के ही हैं।

शुक्रवार को ही मेरठ कोरोना मुक्त हो गया था। लंबे समय से अस्पताल में भर्ती कोरोना के आखिरी मरीज को शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी सन्न रह गया कि अब जिला कोरोना मुक्त हो गया है, शनिवार को अचानक नए मरीज आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

Shudh bharat

मेरठ में 5 दिन का यह हाल

30 अक्टूबर11
29 अक्टूबर01
28 अक्टूबर00
26 अक्टूबर00
25 अक्टूबर00

अस्पताल में भर्ती मरीज
मेरठ में मिले कोरोना के 7 मरीजों में से 4 मरीज मिलिट्री अस्पताल में भर्ती, 1 मरीज का इलाज घर पर चल रहा है. बाकी 2 मरीज यात्री हैं। बताया जा रहा है कि मिलिट्री अस्पताल में भर्ती इन 4 मरीजों में सेना के जवान और उनके परिजन शामिल हैं. इसमें मिजोरम का रहने वाला एक युवक बताया जा रहा है जो छुट्टियां बिताकर घर से मेरठ लौटा था। यहां पहुंचने पर उसकी जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

टॉप 5 संक्रमित शहरों में मेरठ का नंबर दूसरा

लखनऊ23
मेरठ14
गौतमबुद्धनगर11
गाजियाबाद4
गोरखपुर4

मेडिकल जांच निगेटिव, निजी लैब में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
11 मरीजों में एक महिला है जो कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले दुबई पहुंच गई थी। दुबई जाने से पहले इस महिला ने मेडिकल अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया, तब रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन प्राइवेट लैब के कोरोना टेस्ट में महिला पॉजिटिव पाई गई. प्राइवेट लैब की रिपोर्ट आने से पहले ही महिला दुबई जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश की स्थिति

  • 24 घंटे में नए मामले: 18
  • कुल मामले: 17,10,152
  • सक्रिय मामला: 107
  • 24 घंटे में ठीक हो गया: 09
  • कुल ठीक: 16,87,145
  • कुल मौतें: 22,900

नोट- कोविड से संबंधित सभी आंकड़े https://www.covid19india.org/state/UP से लिए गए हैं।

news shorts

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

advt.
उत्तर प्रदेश में कोरोना: 12 दिन बाद सबसे ज्यादा 18 केस मिले, जिसमें 11 मरीज अकेले मेरठ के थे, डीएम ने बुलाई आपात बैठक
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

उत्तर प्रदेश में कोरोना: 12 दिन बाद सबसे ज्यादा 18 केस मिले, जिसमें 11 मरीज अकेले मेरठ के थे, डीएम ने बुलाई आपात बैठक