Home Breaking News त्योहारी सीजन से पहले ढलान पर कोरोना, एक दिन में मिले 27,254...

त्योहारी सीजन से पहले ढलान पर कोरोना, एक दिन में मिले 27,254 नए केस, तेजी से घटे एक्टिव केस

त्योहारी सीजन से पहले ढलान पर कोरोना, एक दिन में मिले 27,254 नए केस, तेजी से घटे एक्टिव केस
त्योहारी सीजन से पहले ढलान पर कोरोना, एक दिन में मिले 27,254 नए केस, तेजी से घटे एक्टिव केस

पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मामलों को लेकर जो चिंताएं तेजी से बढ़ी हैं वो अब दूर हो रही हैं. इसका कारण यह है कि एक बार फिर से मामलों में कमी आ रही है। इससे एक्टिव केस की संख्या भी कम होने लगी है। सोमवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में देशभर में कोरोना के कुल 27,254 नए मामले मिले हैं और 219 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा इसी अवधि में 37,687 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इस तरह देश में एक दिन में 10,000 से ज्यादा एक्टिव केस कम हो गए हैं। अब देश में कुल सक्रिय मामले केवल 3,74,269 रह गए हैं, जो कुछ समय पहले 4 लाख को पार कर गए थे।Read Also:-घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम: मेरठ में बुखार को लेकर अलर्ट, 10 दिन चलेगा सर्वे अभियान; शहर व देहात में 320 टीमें तैनात

devanant hospital

देश में अब तक पाए गए कुल मामलों की तुलना में सक्रिय मामलों का प्रतिशत देखें तो यह 1.13 प्रतिशत है। इसके अलावा रिकवरी रेट 97.54 फीसदी है। देश में अब तक 3,24,47,032 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. इतना ही नहीं, साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी तेजी से घटकर 2.11 प्रतिशत पर आ रही है। यह दर पिछले 80 दिनों से 3% से कम बनी हुई है। दैनिक सकारात्मकता भी 2.26% है, जो लगातार पिछले 14 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। आने वाले दिनों में तीसरी लहर और त्योहारों की आशंकाओं को देखते हुए यह एक अच्छा संकेत है। कई विशेषज्ञों ने अगस्त और सितंबर के दौरान तीसरी लहर की भविष्यवाणी की थी, लेकिन अब ये आंकड़े सुकून देने वाले हैं।

ortho

देश में टीकाकरण की तेज रफ्तार और कोरोना के नए मामलों में कमी आने से स्थिति में सुधार होता दिख रहा है. देश में अब तक 74.38 लाख कोरोना के टीके लग चुके हैं। सरकार ने इस साल दिसंबर तक सभी वयस्कों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। अगर ऐसा होता है तो यह कोरोना के खिलाफ जंग में एक बड़ी कामयाबी होगी. मेगा टीकाकरण के कारण आने वाली कोई भी कोरोना लहर पहले की तरह घातक नहीं होगी। जानकारों के मुताबिक 97 फीसदी मौतों को कोरोना के एक ही टीके से रोका जा सकता है। यह बड़ी राहत है। इससे साफ है कि टीकाकरण का दायरा बढ़ाने से कोरोना को हराने में मदद मिलेगी.

advt.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

त्योहारी सीजन से पहले ढलान पर कोरोना, एक दिन में मिले 27,254 नए केस, तेजी से घटे एक्टिव केस
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

त्योहारी सीजन से पहले ढलान पर कोरोना, एक दिन में मिले 27,254 नए केस, तेजी से घटे एक्टिव केस