
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिलों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे इलाके को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए हैं। प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि योगी ने कोविड के प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 को बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों के साथ-साथ एनसीआर के जिलों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर में 70 और गाजियाबाद में 11 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और मौजूदा स्थिति को देखते हुए पूरे एनसीआर को अलर्ट मोड में रखा जाना चाहिए।Read Also:-काम की खबर: उत्तर प्रदेश में जल्दी नजर आएंगे आंगनबाड़ी केंद्र ‘प्ले स्कूल’ के रूप में, जानिए उत्तर प्रदेश सरकार का प्लान
बयान के मुताबिक, योगी ने गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में संक्रमित पाए गए मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि हमें पूरी सावधानी और सतर्कता बरतनी है और इन जिलों के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात कर स्थिति की गहन समीक्षा की जाए। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में 507 एक्टिव केस मौजूद हैं। पिछले 24 घंटे में 73,881 नमूनों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 106 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 37 मरीज भी कोरोना मुक्त हुए।
प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है और इसके तहत 30.69 करोड़ से अधिक खुराकें पिलाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 100 फीसदी वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है, जबकि 86 फीसदी आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है। प्रवक्ता के अनुसार 12 से 14 व 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में भी टीकाकरण की दर संतोषजनक है। इसे और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज देने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के 700 निजी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज पिलाई जा सकेगी।
प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि संचारी रोग और दस्तक अभियान पूरी तत्परता से चलाया जाए। उन्होंने बरेली संभाग में मलेरिया पर अधिक ध्यान देने तथा आगरा एवं लखनऊ संभाग में डेंगू की रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाने के निर्देश दिये। योगी ने लोगों से पूर्वांचल में इन्सेफेलाइटिस के बारे में घर-घर जाकर जागरूक करने को भी कहा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।