Home Breaking News आग से 20 बीघा गेहूं की फसल जली

आग से 20 बीघा गेहूं की फसल जली

आग से 20 बीघा गेहूं की फसल जली

गांव सठला में हाईटेंशन लाईन का तार टूटकर गिरने से दो किसानों का करीब दस बीघे में खड़ा गेहूं जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर किसानों की आर्थिक मदद की मांग की। वहीं हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव फतेहपुर प्रेम में आग से कई किसानों की दस बीघा गेहूं की फसल जल गई।आग से 20 बीघा गेहूं की फसल जलीसठला निवासी साजिद ने बताया कि खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से निसार की छह बीघा और इस्लामुद्दीन की साढे़ चार बीघा गेंहू की फसल जल गई। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने आग बुझाई। साजिद का कहना है कि बिजली लाइन जर्जर अवस्था में है। पहले भी कई बार हादसा हो चुका है। विभाग से कई बार तार बदलवाए जाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। सूचना के बाद भी शाम तक तार की मरम्मत करने कोई नहीं पहुंचा। बहसूमा में डीपीएम नाले पास खडे़ यूकेलिप्टिस के पेड़ों में सुलग रही आग की चपेट में आकर नाले में खड़ी घास जलकर राख हो गई।

Must Read

आग से 20 बीघा गेहूं की फसल जली