Home Breaking News दौराला शुगर मिल कंटेनमेंट घोषित, 10 दिन में 31 लोग कोरोना संक्रमित...

दौराला शुगर मिल कंटेनमेंट घोषित, 10 दिन में 31 लोग कोरोना संक्रमित मिले

दौराला शुगर मिल कंटेनमेंट घोषित, 10 दिन में 31 लोग कोरोना संक्रमित मिले

दौराला शुगर मिल में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीएचसी प्रभारी ने एसडीएम को पत्र लिखा था। रविवार को एसडीएम ने शुगर मिल को कंटेनमेंट घोषित कर दिया। हालांकि पेराई सत्र पूर्व की तरह चलता रहेगा।दौराला शुगर मिल कंटेनमेंट घोषित, 10 दिन में 31 लोग कोरोना संक्रमित मिलेसीएचसी प्रभारी डॉ. सचिन मलिक ने बताया कि पिछले 10 दिन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुगर मिल व मिल कॉलोनी में शिविर लगाकर कर्मी व अधिकारियों की कोरोना की जांच की थी। जांच में अब तक 31 लोगों को कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 15 लोग होम क्वारंटीन है, जबकि कई भर्ती हैं। कोरोना की चेन न बढ़े इसके लिए सीएचसी प्रभारी ने एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय को पत्र लिखकर मिल को कंटेनमेंट जोन घोषित कराने की बात कही थी।दौराला शुगर मिल कंटेनमेंट घोषित, 10 दिन में 31 लोग कोरोना संक्रमित मिलेएसडीएम ने संज्ञान लेते हुए रविवार को मिल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। डॉ. सचिन मलिक ने बताया कि शुगर मिल व कॉलोनी में रहने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों की जांच के लिए शिविर लगाया जाएगा। दोनों जगह सैनिटाइज किया जाएगा। एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय ने बताया कि मिल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। गन्ना पेराई को देखते हुए पेराई सत्र पूर्व की भांति चलता रहेगा।

Must Read

दौराला शुगर मिल कंटेनमेंट घोषित, 10 दिन में 31 लोग कोरोना संक्रमित मिले