Home Breaking News कोरोना से मौतों में मेरठ प्रदेश में दूसरे नंबर पर, संख्या 100...

कोरोना से मौतों में मेरठ प्रदेश में दूसरे नंबर पर, संख्या 100 के पार, शासन के आंकड़ों में बड़ा अंतर

कोरोना से मौतों में मेरठ प्रदेश में दूसरे नंबर पर, संख्या 100 के पार, शासन के आंकड़ों में बड़ा अंतरप्रदेश में कोरोना से मौत में मेरठ दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर कानपुर नगर (159) और तीसरे पर आगरा (99) है। पिछले सप्ताह तक मौत में मेरठ आगरा से नीचे तीसरे नंबर पर था। यह बढ़ोतरी दुखद है।

भले ही शासन और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में समन्वय न बन पा रहा हो। लेकिन मेरठ में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या शासन के हिसाब से 100 के पार पहुंच गई है। हालांकि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग इसे शुक्रवार तक 86 ही बता रहा था। यही फर्क कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी है। शुक्रवार तक शासन और स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में 18 लोगों की मौत और 77 मरीजों का फर्क चल रहा था।

दरअसल शासन और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह अंतर लगातार चला आ रहा है और अधिकारी ऑडिट के बाद इसे सही दुरुस्त कराने की बात कहकर इसे टाल देते हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या की बात करें तो शासन के आंकड़ों में 1987 मरीज है जबकि स्थानीय आंकड़ों में यह संख्या 1910 है। यह फर्क तो तब है, जबकि कई बार शासन और स्वास्थ्य विभाग अपने-अपने आंकड़े संशोधित कर चुके हैं।

Must Read

कोरोना से मौतों में मेरठ प्रदेश में दूसरे नंबर पर, संख्या 100 के पार, शासन के आंकड़ों में बड़ा अंतर