Home Breaking News दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल: भारत की पहली क्षेत्रीय (Regional) रैपिड रेल, दिल्ली-मेरठ के...

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल: भारत की पहली क्षेत्रीय (Regional) रैपिड रेल, दिल्ली-मेरठ के बीच संचालित होगी; 6 कोच का ये ट्रेन सेट को अब गाजियाबाद लाया जाएगा

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल: भारत की पहली क्षेत्रीय (Regional) रैपिड रेल, दिल्ली-मेरठ के बीच संचालित होगी; 6 कोच का ये ट्रेन सेट को अब गाजियाबाद लाया जाएगा

लंबे इंतजार के बाद शनिवार को भारत सरकार को भारत की पहली क्षेत्रीय (Regional) रैपिड रेल मिल गई। गुजरात के सांवली में एल्सटॉम कंपनी के प्लांट में एक इवेंट हुआ। इसमें एल्सटॉम एमडी एलास ने पहली रैपिड रेल की चाबियां आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी और एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय परिवहन निगम) के एमडी विनय कुमार सिंह को सौंपी।Read Also:-दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर चलने को तैयार पहली हाई स्पीड ट्रेन, 180 किमी की स्पीड से दौड़ेगी, ट्रेन में ले सकेगें हवाई यात्रा जैसा आनंद, देखें झलक

इससे पूर्व अतिथियों ने रैपिड रेल के पहले ट्रेन सेट को झंडी दिखाकर रवाना किया। 6 डिब्बों वाली इस ट्रेन के सेट को अब एक बड़े ट्रेलर में लादकर गाजियाबाद लाया जाएगा, जहां दुहाई में इसका डिपो बना है। आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ऑनलाइन समारोह में शामिल हुए।

Image

27 शहरों में मेट्रो योजना पर काम जारी
सचिव मनोज जोशी ने कहा कि देश में पहली बार जोनल रेल की अवधारणा को अपनाया जा रहा है। क्षेत्रीय (Regional) यात्रा के लिए पहली बार रैपिड रेल लागू की जा रही है। इसे लागू करने की जिम्मेदारी एनसीआरटीसी को दी गई है।
उन्होंने कहा, भारत के 20 शहरों में मेट्रो है। 27 अन्य शहरों में मेट्रो चलाने का काम चल रहा है।

मनोज जोशी ने कहा, 2047 में भारत के शहरी इलाकों की आबादी 80 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी। ऐसे में अगले 25 सालों में देश के शहरी विकास में आरआरटीएस (रीजनल रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम) का बड़ा योगदान होने जा रहा है।

रेल बनाने वाली कंपनी ने इसकी चाभी भारत सरकार के अफसरों को सौंपी।

उन्होंने कहा कि शुरुआत में रैपिड रेल दिल्ली-मेरठ चलाएगी। इसके बाद यह दिल्ली-अलवर, दिल्ली-पानीपत जाएगी। रैपिड रेल को राजस्थान की ओर बढ़ाने की भी योजना है।

पहले चरण में दिल्ली से मेरठ के बीच साहिबाबाद से दुहाई के बीच 82 किलोमीटर लंबे रूट पर चलने वाली रीजनल रैपिड रेल का काम जोरों पर चल रहा है। इस रूट पर 3 डिपो समेत कुल 24 स्टेशन बनाए जाने हैं। पहले चरण में गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड रेल चलाने की योजना है।

इसका ट्रायल इसी साल किया जाएगा और साल 2023 में इस ट्रैक पर रैपिड रेल चलाई जाएगी। 2025 तक दिल्ली से मेरठ तक पूरे ट्रैक पर रैपिड रेल चलाने का लक्ष्य है। पूरा ट्रैक चालू होने के बाद मेरठ से सराय काले खान (दिल्ली) महज 55 मिनट में पहुंच जाएंगे। फिलहाल पहला चरण (साहिबाबाद से दुहाई) जिस पर रैपिड रेल चलाई जानी है। पूरा करने की दिशा में बहुत काम है।

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल: भारत की पहली क्षेत्रीय (Regional) रैपिड रेल, दिल्ली-मेरठ के बीच संचालित होगी; 6 कोच का ये ट्रेन सेट को अब गाजियाबाद लाया जाएगा
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल: भारत की पहली क्षेत्रीय (Regional) रैपिड रेल, दिल्ली-मेरठ के बीच संचालित होगी; 6 कोच का ये ट्रेन सेट को अब गाजियाबाद लाया जाएगा
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल: भारत की पहली क्षेत्रीय (Regional) रैपिड रेल, दिल्ली-मेरठ के बीच संचालित होगी; 6 कोच का ये ट्रेन सेट को अब गाजियाबाद लाया जाएगा
whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल: भारत की पहली क्षेत्रीय (Regional) रैपिड रेल, दिल्ली-मेरठ के बीच संचालित होगी; 6 कोच का ये ट्रेन सेट को अब गाजियाबाद लाया जाएगा
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल: भारत की पहली क्षेत्रीय (Regional) रैपिड रेल, दिल्ली-मेरठ के बीच संचालित होगी; 6 कोच का ये ट्रेन सेट को अब गाजियाबाद लाया जाएगा