Home Breaking News सामान्य की तरह अब दिव्यांग खिलाड़ियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सामान्य की तरह अब दिव्यांग खिलाड़ियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

अब सामान्य खिलाड़ियों की तहर दिव्यांगों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। खेल विभाग ने सभी मंडलीय कार्यालयों को दिव्यांगों के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। मेरठ के दिव्यांग खिलाड़ियों ने पिछले साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए नई खेल नीति बनाने की मांग को लेकर डेढ़ सप्ताह भूख हड़ताल की थी। वहीं, कॉमनवेल्थ खेलों के पदक विजेता कंकरखेड़ा निवासी सचिन चौधरी धरने पर बैठे थे। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आश्वासन दिया था।

सामान्य की तरह अब दिव्यांग खिलाड़ियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

दया पर नहीं हक से जाएंगे स्टेडियम
अंतरराष्ट्रीय पैरा पावर लिफ्टर सचिन चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो आश्वासन दिया था उसे मंगलवार को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब दया से नहीं स्टेडियम में हक से जाएंगे। पैरा एथलीट रवि कुमार ने फैसले पर खुशी जताई है। अंतराष्ट्रीय पैरा प्रदीप यादव ने कहा कि अब सामान्य खिलाड़ियों की तरह सुविधाएं मिलेंगी तो खिलाड़ी पदक लाने के लिए मेहनत करेंगे। अंतरराष्ट्रीय एथलीट फातिमा खातून का कहना है कि फैसले से दिव्यांगता में जी रहे प्रतिभावान खिलाड़ी हौसले से खेल सकेंगे।

कुछ ऐसी होगी खेल नीति
– सामान्य खिलाड़ियों की भांति ही सभी सुविधाएं दिव्यांग खिलाड़ियों को दी जाएंगी।
– सामान्य खेल संघों को दी जाने वाली समस्त सुविधाएं ही दिव्यांगजन खेल संघों को दी जाएंगी।
– मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाड़ियों व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त पैरा ओलंपिक गेम्स, पैरा विश्व कप में पदक विजेता दिव्यांग खिलाड़ियों को नियमानुसार पुरस्कार राशि प्रदान की जाएंगी।

Must Read

सामान्य की तरह अब दिव्यांग खिलाड़ियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि