Home Breaking News पांच दिन का सपना फिलहाल टूटा, रोस्टर प्रणाली पर ही खुलेंगे शहर...

पांच दिन का सपना फिलहाल टूटा, रोस्टर प्रणाली पर ही खुलेंगे शहर के बाजार

शासन ने दो दिन की बंदी करने के साथ शेष पांच दिन बाजारों को खोलने की अनुमति तो दे दी, लेकिन एक बार फिर मेरठ के हाथ मायूसी ही लगी है। मेरठ में संक्रमण के मामलों पर अंकुश न लगने का हवाला देते हुए जिला प्रशासन ने फिलहाल रोस्टर प्रणाली से ही बाजार खोलने की घोषणा की है।

यानी वर्तमान व्यवस्था के तहत ही एक दिन बायीं और एक दिन दायीं पटरी की दुकान खोलकर ही काम चलाना पड़ेगा। सप्ताह में पांचों दिन पूरा बाजार खोलने का मौका नहीं मिलेगा। इस सप्ताह के बचे हुए तीन दिन में बाजारों को खोलने की पुरानी व्यवस्था ही चलेगी। पूरा बाजार अभी एक साथ नहीं खोला जाएगा। नई व्यवस्था सोमवार से लागू की जाएगी। इसके लिए बुधवार को आदेश जारी किए जाएंगे।

जिला-प्रशासन के इस निर्णय से व्यापारियों में मायूसी है। उन्होंने इसका विरोध जताया है और आरोप लगाया है कि प्रशासन का यह रवैया मेरठ के व्यापार को चौपट कर देगा। संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन दूसरे प्रभावी उपाय करे न कि हमारी दुकानें बंद करे।

Must Read

पांच दिन का सपना फिलहाल टूटा, रोस्टर प्रणाली पर ही खुलेंगे शहर के बाजार