Home Breaking News नवंबर में मेरठ को मिल जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें

नवंबर में मेरठ को मिल जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें

नवंबर में मेरठ को मिल जाएंगी इलेक्ट्रिक बसेंमेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के बेड़े से दस साल से पुरानी बसें बाहर होंगी। वहीं, 50 इलेक्ट्रिक और 150 सीएनजी बसों को शामिल किया जाएगा। ये बसें नवंबर माह तक मेरठ की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी।

दस साल से ज्यादा पुरानी लेकिन अच्छी हालत वाली बसों को संचालन के लिए एनसीआर से बाहर के जिलों में भेजा जाएगा। वहीं, रोडवेज की सिटी बसों का किराया इस साल नहीं बढ़ेगा।

बेड़े में शामिल होंगी 200 नई बसें

सिटी ट्रांसपोर्ट के बेड़े में 50 नई इलेक्ट्रिक बसें तथा 150 सीएनजी बसें शामिल की जाएंगी। इनका अनुमोदन शासन ने दिया है। वर्तमान में केवल पांच बसें ही फिलहाल सड़कों पर चल रही हैं। ये बसें भी आगामी माह में दस साल की आयु पूरी कर लेंगी। इसके चलते उनका संचालन बंद करना होगा।

लोहियानगर में बनेगा सीएनजी बसों का डिपो

सिटी ट्रांसपोर्ट की सीएनजी बसों के लिए लोहियानगर में पीपीपी मॉडल पर डिपो और कार्यशाला का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है। इस बस डिपो पर ही इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी चार्जिंग सुविधा भी की जाएगी। साथ ही बसो को खड़ा करने के लिए अलग से प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है।

Must Read

नवंबर में मेरठ को मिल जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें