Home Breaking News हर हाल में दिसंबर तक पूरा करें एक्सप्रेस-वे : योगी

हर हाल में दिसंबर तक पूरा करें एक्सप्रेस-वे : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंडलीय विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सभी कार्य समय से पूरा कराए जाएं। उन्होंने मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस-वे की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य दिसंबर तक पूरा कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कलक्ट्रेट एनआइसी में मुख्य रूप से 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 16 परियोजनाओं, स्मार्ट सिटी, एक्सप्रेस-वे, गन्ना मूल्य भुगतान व कोविड नियंत्रण समेत अन्य सभी योजनाओं की समीक्षा की। मंडल के सभी डीएम ने 10 से 50 करोड़ की परियोजनाओं व अन्य विकास कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

मुख्यमंत्री ने भाजपा विधायक डा. सोमेंद्र तोमर की मांग पर मेरठ में ईएसआइ अस्पताल के लिए डीएम को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने आरआरटीएस, एक्सप्रेस-वे समेत अन्य कार्यो को तेजी से पूरा करने व स्मार्ट सिटी योजना व अमृत योजना में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। कहा कि स्मार्ट सिटी व अमृत योजना के कार्यो में गंभीरता से कार्य करें और उसमें तेजी लाएं। मंडल स्तर पर 15 दिन व जिला स्तर पर साप्ताहिक रूप से इन कार्यो की समीक्षा होनी चाहिए।

Must Read

हर हाल में दिसंबर तक पूरा करें एक्सप्रेस-वे : योगी