Home Breaking News दस और बीस के जाली नोट बाजार में : सिक्योरिटी फीचर के...

दस और बीस के जाली नोट बाजार में : सिक्योरिटी फीचर के अभाव में जालसाज छोटे नोटों पर रख रहे नजर, बैंक कर्मीयो को भी मुश्किल हो रही इन नोटों की पहचान ने में

आरोपियों से बरामद नकली नोट (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

सिर्फ पांच सौ दो हजार बल्कि पचास, दस और बीस के नकली नोट भी पूरे प्रदेश के बाजारों में चलाये जा रहे हैं. आम आदमी इन नोटों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है। इसे देखते हुए नकली नोटों के कारोबारियों ने अब छोटे नोटों का काला कारोबार पूरे यूपी में फैला दिया है. आम आदमी ही नहीं बैंक कर्मचारी भी इस नकली नोट को नहीं पहचान पा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि अब आरबीआई में भी नकली नोट बैंकों के जरिए पहुंचने लगे हैं. इस संबंध में आरबीआई ने लखनऊ और कानपुर की कोतवाली में केस दर्ज किया है। वहीं, इन लोगों को पकड़ने के लिए एटीएस की स्पेशल विंग को तैनात किया गया है.

सुरक्षा सुविधाओं के अभाव में छोटे नोटों पर नजर रखते हैं जालसाज
नकली नोटों के तस्करों ने नकली नोट छापने और उपभोग करने के लिए अपराध का एक नया चलन अपनाया है। इसका कारण यह है कि दो हजार पांच सौ के नोटों में सुरक्षा फीचर ज्यादा होता है। अब ये लोग सौ, पचास, बीस और दस के नकली नोट बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक ये नोट नेपाल से आते हैं और कमीशन के तौर पर देशभर के एजेंटों के जरिए खर्च किए जा रहे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए एटीएस और एसटीएफ की टीम गुपचुप तरीके से इस गैंग से जुड़े लोगों को पकड़ने में लगी हुई है. इसके साथ ही नेपाल और अन्य राज्यों से जुड़ी सीमाओं पर खुफिया तंत्र को और मजबूत किया गया है. इससे राज्य भर में एटीएस, एसटीएफ और पुलिस की गिरफ्त में करीब पांच करोड़ के नकली नोटों के साथ दो दर्जन से ज्यादा लोग पकड़े गए. ये छापेमारी बाराबंकी, प्रयागराज, सहारनपुर, आगरा, कानपुर, वाराणसी आदि शहरों में की गई.

लखनऊ के महानगर कोतवाली में केस दर्ज
आरबीआई के असिस्टेंट मैनेजर मोहित प्रयादर्शी ने आरबीआई के करेंसी चेस्ट में नकली नोट जमा होने की शिकायत दर्ज कराई है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मुताबिक असिस्टेंट मैनेजर के मुताबिक अप्रैल-मई 2021 के बीच विभिन्न बैंकों से आने वाले पैसे में 44 नोट नकली पाए गए. इसमें 43 नोट सौ रुपए के और एक नोट बीस का था। उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरबीआई ने महानगर कोतवाली और कानपुर कोतवाली समेत ऐसे दर्जनों मामले दर्ज किए हैं, लेकिन जांच के नाम पर कोई खुलासा नहीं किया गया।

5.45 करोड़ के नकली नोट आरबीआई के करेंसी चेस्ट में जमा
आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में 5.45 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकली नोट जांच में पकड़े गए हैं. इसमें 100 रुपये के नकली नोटों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. पिछले साल 100 रुपये के 110736 नकली नोट पकड़े गए थे। मूल्य के अनुसार यह राशि 11073600 रुपये है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में 221218 नकली 100 रुपये के नोट पकड़े गए, जबकि 2019-20 में 168739 नकली 100 रुपये के नोट पकड़े गए।

यहां गिरफ्तार किए गए ये लोग

  1. सहारनपुर की मंडी पुलिस ने नकली नोटों के साथ इनामुर रहमान, नौशाद, वाजिद और अब्दुला को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 3.80 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए।
  2. प्रयागराज कीडगंज में रूपेश कुमार के पास से एक लाख रुपये के नकली नोट मिले।
  3. आगरा में दो अंतरराष्ट्रीय तस्करों के पास से एटीएस ने 5.97 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए।
  4. मुरादाबाद के मुंडापांडे थाने में दो युवकों के पास से सात हजार के नकली नोट पकड़े गए.
  5. बाराबंकी गोकुलपुर में चार लोगों के पास से 2.11 लाख के नकली नोट बरामद
दस और बीस के जाली नोट बाजार में : सिक्योरिटी फीचर के अभाव में जालसाज छोटे नोटों पर रख रहे नजर, बैंक कर्मीयो को भी मुश्किल हो रही इन नोटों की पहचान ने में
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

दस और बीस के जाली नोट बाजार में : सिक्योरिटी फीचर के अभाव में जालसाज छोटे नोटों पर रख रहे नजर, बैंक कर्मीयो को भी मुश्किल हो रही इन नोटों की पहचान ने में