हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) हापुड़ के कार्यकारिणी सदस्यों ने बुधवार को अध्यक्ष दिनेश त्यागी के प्रतिष्ठान भगवती गंज स्वर्ग आश्रम रोड़ पर निवर्तमान ज़िला औषधि निरिक्षक हापुड़ लवकुश प्रसाद के विदाई समारोह पर फूल माला, बुके व शाल उड़ाकर स्वागत करते हुए उनके कार्यकाल को याद करते हुए विदाई दी। इस अवसर पर लवकुश प्रसाद जी ने ज़िला हापुड़ के दवा विक्रेताओं से मिले सहयोग को नम आंखों से याद करते हुए सभी का धन्यवाद दिया।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में ज़िला हापुड़ औषधि निरीक्षक के पद पर लवकुश प्रसाद के कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए बैठक में उपस्थिति पदाधिकारियो व कार्यकारणी सदस्यों ने उनकी नई नियुक्ति जनपद सहारनपुर के लिए होने पर शुभकामनाएं दी।बैठक में दिनेश त्यागी (अध्यक्ष), विकास गर्ग (महामंत्री), साधु सिंह, संजय त्यागी, संजय अग्रवाल, विनीत जिंदल, अनिल अग्रवाल, प्रवीण त्यागी, अजय सोढ़ा, गौरव गर्ग, नीरज डाबरा, संजीव कुमार, सुशील शर्मा, लईकुद्दीन, अमित शर्मा, अनिल कुमार, दीपक त्यागी, अरूण गोयल, राजीव डंग, विपिन अग्रवाल, बोबिंद्र त्यागी आदि उपस्थित रहे।
SPECIAL OFFER: BRIDAL MAKEUP पैकेज की शुरुआत मात्र 10 हजार रुपए से: 8923868646
.
News Source: https://ehapurnews.com/farewell-given-to-former-district-drug-inspector/