Home Breaking News गंगा का रौद्र रूप: ब‍िजनाैर में खेतों पर नहीं जा रहे किसान,...

गंगा का रौद्र रूप: ब‍िजनाैर में खेतों पर नहीं जा रहे किसान, जंगली पशु उजाड़ रहे फसल

गंगा का रौद्र रूप: ब‍िजनाैर में खेतों पर नहीं जा रहे किसान, जंगली पशु उजाड़ रहे फसल

तीन दिन से गंगा में आए उफान के कारण क्षेत्र के किसानों का उनकी कृषि भूमि से संपर्क टूट गया है।वही जंगली जानवर किसानो की फसल उजाड़ रहे।किसानों पर रोजी-रोटी सहित आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।किसानों ने गंगा पार जाने के लिये मोटर नाव की मांग की है।

नांगलसोती गंगा के खादर क्षेत्र में गोयला ए,गोयला घटी,चंदगोयला,सौफतपुर,गौसपुर आदि मौजे में किसानों की सैकड़ों बीघा कृषि भूमि है।जिसमें किसानों ने गन्ना,धान,चारा आदि की फसल उगा रखी है।तीन दिन से गंगा में भारी उफान है।बता दें कि पहाड़ी व मैदानी क्षेत्र में कई दिन से बारिश हो रही है।

इस कारण गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है।जिससे किसान नाजिम,उमर,सरफराज,नूर हसन, सहित सैकड़ों किसानों की फसलों में गंगा का पानी वह रहा है।जिससे फसलों के नष्ट होने की आशंका प्रबल हो गई है।किसानों का कहना है कि फसल बर्बाद हुई तो उनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा।

बता दें कि गंगा बारिश के पानी से उफान पर हैं और बहुत बडे परिक्षेत्र में बह रही है।पानी की धार तेज होने के कारण किसान की भूमी में कटान भी हो रहा है।किसान गंगा पार नही जा खेतों पर नहीं जा पा रही है।किसानों ने जिला प्रशासन से खेतों पर जाने के लिए मोटर नाव की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।

Must Read

गंगा का रौद्र रूप: ब‍िजनाैर में खेतों पर नहीं जा रहे किसान, जंगली पशु उजाड़ रहे फसल