क्षेत्र में मेरठ-पौड़ी हाईवे बरसाती जलभराव के कारण गड्ढों में तब्दील होने लगा है। मवाना में हस्तिनापुर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने गहरे गड्ढे होने से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बारिश होते ही स्थिति तालाब जैसी हो जाती है। समस्या को लेकर लोग प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो पाया है।
हस्तिनापुर रोड पर बरसात के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। बारिश होते ही सड़क पर पानी भर जाता है। कामिल पेट्रोल पंप के सामने बारिश होते ही सड़क मिनी तालाब के रूप में नजर आने लगती है। उधर, मार्ग पर प्रतिदिन छोटे-बड़े सैकड़ों वाहन गड्ढायुक्त सड़क से ही गुजरते हैं। जिस कारण हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है। वर्षों से चली आ रही इस समस्या को लोग कई बार उठा चुके हैं, लेकिन आज तक स्थायी हल नहीं निकल पाया है।
मवाना खुर्द में बदहाल मार्ग पर जब जलभराव सिरदर्द बना और ग्रामीणों के अलावा राजनैतिक दल के लोगों के हंगामा करने पर पीडब्ल्यूडी द्वारा गड्ढे भरवाकर उक्त स्थान पर मात्र ईंटों का खड़ंजा लगवा दिया। समस्या का स्थायी हल नहीं निकल पाया है। ग्रामीण समस्या के स्थायी समाधान की मांग करते आ रहे हैं, ताकि समस्या से पूरी तरह से निजात मिल सके।