Home Breaking News उत्तर प्रदेश में बुखार का कहर: राज्य में 24 घंटे में डेंगू...

उत्तर प्रदेश में बुखार का कहर: राज्य में 24 घंटे में डेंगू के 263 नए मरीज मिले; इनमें से ज्यादातर फिरोजाबाद में 170, यहां 5 मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश में बुखार का कहर: राज्य में 24 घंटे में डेंगू के 263 नए मरीज मिले; इनमें से ज्यादातर फिरोजाबाद में 170, यहां 5 मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में बुखार का कहर: राज्य में 24 घंटे में डेंगू के 263 नए मरीज मिले; इनमें से ज्यादातर फिरोजाबाद में 170, यहां 5 मरीजों की मौत

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश में डेंगू कहर बरपा रहा है. इसके संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। फिरोजाबाद में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर राज्य भर में 263 मरीजों की डेंगू जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अकेले फिरोजाबाद में 170 लोग उसकी जद में आए। यहां 5 मरीजों की मौत की भी पुष्टि हुई है।Read Also:-कोरोना की रफ्तार अब भी भयावह, नए मरीजों की संख्या अब भी ठीक होने वालों से ज्यादा

advt.

नौ माह में मिले डेंगू के 1900 मामले
यूपी में डेंगू का नया स्ट्रेन-डी-2 मिला है। ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) के इस खुलासे से स्वास्थ्य विभाग में भी खलबली मच गई है. स्वास्थ्य विभाग के डीजी डॉ. वेदव्रत ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश भर में डेंगू के 263 नए मरीज मिले हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 170 मरीज फिरोजाबाद के हैं।

वहीं, 1 जनवरी से अब तक करीब 1900 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। लखनऊ की विशेषज्ञ टीम ने प्रभावित जिलों का दौरा किया है. इसके साथ ही सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अस्पतालों में इलाज की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। बुखार के मरीजों का घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।

devanant hospital

नए वार्ड खुले, इलाज होगा फ्री
सरकार डेंगू की जांच, दवा और इलाज की बेहतर व्यवस्था करने के दावे कर रही है. मथुरा के फिरोजाबाद में बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अन्य जिलों में डेंगू वार्ड में बेड फुल होने पर कोरोना वार्ड को सैनिटाइज करने और मरीजों को भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं.

आईसीएमआर ने जारी किया अलर्ट
ICMR ने फिरोजाबाद जिले में अधिकांश मौतों के लिए डेंगू के D-2 स्ट्रेन को जिम्मेदार ठहराया है। यह घातक स्ट्रेन घातक है। यह प्लेटलेट काउंट को भी तेजी से प्रभावित करता है। इस स्ट्रेन के सबसे ज्यादा मरीज मथुरा और आगरा में मिले हैं।

ortho

लखनऊ में 1381 घरों का सर्वे, 23 घरों में मिले डेंगू के लार्वा
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया विभाग की टीम ने लखनऊ में इलाके का दौरा किया. गोमतीनगर के विपुल खंड-2 और 3 समेत अन्य इलाकों के घरों में मच्छरों के होने के कारणों की तलाशी ली गई. इस दौरान 1381 घरों में सर्वे किया गया। इसमें 23 घरों में डेंगू के लार्वा पाए गए।

गाजियाबाद में 2 बच्चों की मौत, 5 गंभीर
गाजियाबाद में शुक्रवार को बुखार से दो बच्चों की मौत हो गई। 5 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। जिले में पिछले 4 दिनों में किए गए सर्वे में बुखार के एक हजार मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, डेंगू के 72 मामले, मलेरिया के 10 मामले और स्क्रब टाइफस के 24 मामले अब तक मिल चुके हैं।

punjab

फिरोजाबाद में पिछले 24 घंटे में 4 बच्चों समेत 5 की मौत

यश (5) पुत्र अनिल कुमार नगला मवासी
वैष्णवी (10) पुत्री अशोक एका,
सोनू राजा के पुत्र अंशु (8)
अनुष्का (12) बेटी गिरीश निवासी दन्नाहर मैनपुरी
उर्मिला (50) पत्नी इब्रान सिंह नगला भगवंती

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ेंTwitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

उत्तर प्रदेश में बुखार का कहर: राज्य में 24 घंटे में डेंगू के 263 नए मरीज मिले; इनमें से ज्यादातर फिरोजाबाद में 170, यहां 5 मरीजों की मौत
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

उत्तर प्रदेश में बुखार का कहर: राज्य में 24 घंटे में डेंगू के 263 नए मरीज मिले; इनमें से ज्यादातर फिरोजाबाद में 170, यहां 5 मरीजों की मौत