Home Breaking News Film Tejas : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुरादाबाद में कर रहीं फिल्म...

Film Tejas : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुरादाबाद में कर रहीं फिल्म तेजस की शूटिंग, पूरा इलाका किया गया सील

Film Tejas : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुरादाबाद में कर रहीं फिल्म तेजस की शूटिंग, पूरा इलाका किया गया सील

यूपी के मुरादाबाद एयरपोर्ट (Moradabad Airport) में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत  (Bollywood Actress Kangana Ranaut) अपनी फिल्म तेजस ( Film Tejas) की शूटिंग कर रहीं हैं। अगले तीन दिनों तक वह यहीं रहेंगी। 

Bollywood Actress Kangana Ranaut अपनी फिल्म तेजस ( Film Tejas) के लिए यूपी के मुरादाबाद पहुंच गई हैं। यहां मुरादाबाद हवाई अड्डे (Moradabad Airport) पर तीन दिन रहेंगी। यहीं ऑफिस बनाया गया है। जहां कई सीन फिल्माए जाने हैं। वह शहर में एक होटल में स्टे करेंगी। सुरक्षा की दृष्टि से यहां इलाका सील कर पीएसी तैनात की गई है।जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के मूंढापांडे स्थित हवाई अड्डे पर पहुंचीं। यहां कंगना के विमान से उतरते और विमान में चढ़ते हुए कुछ सीन शूट होने हैं। इसके लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से इलाके को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री कंगना  6 लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ सेट पर पहुंचीं। उन्हें देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लेकिन कड़ी सुरक्षा होने के कारण किसी को अंदर जाने का मौका नहीं मिला। एडीजी कानून व्यवस्था की तरफ से कंगना की सुरक्षा की बाबत मंगलवार शाम को एक पत्र भी जारी किया गया था। हवाई अड्डे के नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह ने बताया कि फिल्म शूटिंग के लिए शासन से अनुमति पत्र प्राप्त हुआ है। इस क्षेत्र में किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। read also : तीसरी बार तलाक ले रहीं एक्ट्रेस और BJP नेता श्राबंती चटर्जी? पति का दावा- कहती है मैं मोटा हूं, ढ़ंग से SEX नहीं कर सकता।

news shorts

हवाई अड्डे के अंदर बनाया गया स्टूडियो

बताया जा रहा है कि, कल कंगना रनौत मुरादाबाद के मतलबपुर में फायरिंग रेंज में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक, कंगना रनौत की मुरादाबाद और आसपास के जनपदों में शूटिंग के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और उनकी सुरक्षा व्यवस्था का भी ख्याल रखा जा रहा है। कंगना रनौत के कार्यक्रम को बहुत ही गोपनीय रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक कंगना रनौत मुरादाबाद में एक भाजपा नेता के पांच सितारा होटल में रुकी हुई हैं और उनकी फ़िल्म प्रोडक्शन टीम एक रिसॉर्ट में ठहरी हुई है, बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मुरादाबाद के अलावा रामपुर और उत्तराखंड में भी कंगना रनौत शूटिंग करने वाली हैं। शूटिंग के स्थान कौन-कौन से रहेंगे, यह गोपनीय रखा गया है।  Read Also : Shehnaz Gill और Diljit Dosanjh की फिल्म Honsla Rakh का Trailer रिलीज, Sonam Bajwa भी आएंगी नजर

tejas

अभी निर्माणाधीन है मुरादाबाद में एयरपोर्ट

जानकारी के अनुसार तीन सालों से 14 करोड़ की लागत से मूढ़ापांड़े हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है। अब यह आखिरी चरण में हैं। इतना ही नहीं, शुभारंभ को लेकर तिथि भी तय की गई परंतु कार्यक्रम टल गया था। अब इस हवाई अड्डे पर फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसके बाद यह हवाई अड्डा बालीवुड के जरिए रूपहले पर्दे पर सितारों के साथ दिखाई देगा। फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की एक झलक पाने के लिए उनके फैन दिन भर हवाई अड्डे और होटल के बाहर खड़े रहे। यह भी पढ़ें -Punjabi New Song: Parmish Verma का नया पंजाबी गाना ‘Hor Dus’ मचा रहा धूम।

Shudh bharat

 भारत के अलग-अलग हिस्‍सों में हो रही शूटिंग

जानकारी हो कि फिल्म ‘तेजस’ की कहानी एक इंडियन एयरफोर्स पायलट के इर्द-गिर्द है जिसका कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक सिख पायलट का किरदार निभा रहीं हैं। वहीं, फिल्म में विकी कौशल भी हैं। फिल्म की शूटिंग इससे पहले दिल्‍ली, मुंबई और राजस्‍थान में हो चुकी है। अब यूपी, उत्तराखंड में होनी है। इस फिल्म के डायरेक्‍टर Sarvesh Mewara हैं।

advt.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

Film Tejas : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुरादाबाद में कर रहीं फिल्म तेजस की शूटिंग, पूरा इलाका किया गया सील
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

Film Tejas : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुरादाबाद में कर रहीं फिल्म तेजस की शूटिंग, पूरा इलाका किया गया सील