Home Breaking News मेरठ में सड़क पर कूड़ा डालने पर 500 रुपये का जुर्माना

मेरठ में सड़क पर कूड़ा डालने पर 500 रुपये का जुर्माना

मेरठ में सड़क पर कूड़ा डालने पर 500 रुपये का जुर्माना

शहर को साफ सुथरा बनाये रखने के लिए नगर निगम सड़क पर गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को वार्ड संख्या छह अंतर्गत दिल्ली रोड पर नारियल पानी की दुकान लगाने वाले दुकानदार आमीर को सड़क पर कूड़ा डालते हुए नगर निगम की टीम ने पकड़ लिया। सफाई नायक महेश टोंक ने मौके पर ही दुकानदार पर 500 रुपये जुर्माने की कार्रवाई की।मेरठ में सड़क पर कूड़ा डालने पर 500 रुपये का जुर्मानाहिदायत दी कि दुकान का कूड़ा सड़क पर न फेंके। डस्टबिन में रखे। डोर टू डोर कूड़ा गाड़ी आएगी तब कूड़ा उसी में डालें। इसके साथ ही दिल्ली रोड पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सड़क पर झाड़ू लगाने के साथ चूना डाला गया। अभियान में सफाई नायक महेश टोंक समेत बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। मालूम हो कि नगर आयुक्त मनीष बंसल के निर्देश पर शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए 22 नवम्बर तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

Must Read

मेरठ में सड़क पर कूड़ा डालने पर 500 रुपये का जुर्माना