Home Breaking News फूड प्वायजनिंग से बीमार लोग घर लौटे

फूड प्वायजनिंग से बीमार लोग घर लौटे

कस्बे के भामौरी गांव में शुक्रवार रात शादी समारोह के दौरान फूड प्वायजनिंग का शिकार हुए लोग उपचार के बाद शनिवार को घर लौट गए। बीमार लोगों को सीएचसी और भारतीय जैन मिलन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गांव निवासी रविंद्र पुत्र टीका की पुत्री राधा की बारात शुक्रवार को सहारनपुर देवबंद के बड़गांव क्षेत्र के शहद माजरा गांव से आई थी।

देररात खाना खाने के बाद बरात लौटने की तैयारी कर रही थी। इसी बीच एक के बाद एक कई लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। ग्रामीणों ने विदाई की रस्म रोककर बरातियों को अस्पताल भिजवाना शुरू किया। सीएचसी में 22 और भारतीय जैन मिलन हॉस्पिटल में 18 लोगों को भर्ती कराया गया। बाद में सूचना पर पहुंचे एसडीएम अमित कुमार भारतीय ने ग्रामीणों और बीमार लोगों से पूछताछ की। खाद्य निरीक्षक सुनील कुमार ने रात में ही खाद्य सामग्री की सैंपलिंग कराकर जांच को भेजा। शनिवार को एसडीम ने अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों का हालचाल लिया। सीएचसी के कार्यवाहक प्रभारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि फूड प्वायजनिंग से बीमार हुए लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं एसडीएम ने बताया कि खाद्य सामग्री का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

Must Read

फूड प्वायजनिंग से बीमार लोग घर लौटे