Home Breaking News मेरठ में इस माह के बाद समाप्त हो जाएगी निश्शुल्क राशन वितरण...

मेरठ में इस माह के बाद समाप्त हो जाएगी निश्शुल्क राशन वितरण योजना

राशन कार्ड धारकों को गेहूं, चावल और चना हर महीने निश्शुल्क वितरित किया जा रहा है पर अब इस योजना का समापन इसी महीने होने जा रहा है। इस महीने आज से यानी 21 नवंबर से वितरण शुरू हो रहा है जिसके तहत 30 नवंबर तक वितरण होगा। दिसंबर से सिर्फ सामान्य वितरण के तरह ही खाद्यान्न मिलेगा। यानी निर्धारित शुल्क चुकाकर।मेरठ में इस माह के बाद समाप्त हो जाएगी निश्शुल्क राशन वितरण योजनाप्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत इस योजना की शुरुआत लॉकडाउन में की गई थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस योजना को नवंबर माह तक के लिए बढ़ा दिया था। इस योजना के तहत प्रत्येक माह प्रति यूनिट के हिसाब से तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल दिया जाता रहा है। इसी के साथ ही प्रति कार्ड के हिसाब से एक किलो ग्राम चना भी निश्शुल्क दिया जाता रहा है।
मेरठ में इस माह के बाद समाप्त हो जाएगी निश्शुल्क राशन वितरण योजना
इस बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वितरित होने वाले निश्शुल्क खाद्यान्न में परिवर्तन किया गया है। इस बार चावल का वितरण नहीं होगा। चावल के स्थान पर गेहूं की मात्रा बढ़ा दी जाएगी।

Must Read

मेरठ में इस माह के बाद समाप्त हो जाएगी निश्शुल्क राशन वितरण योजना