Home Breaking News मेरठ के भवन स्वामियों के लिए सुनहरा मौका, समय से उठाएं लाभ

मेरठ के भवन स्वामियों के लिए सुनहरा मौका, समय से उठाएं लाभ

मेरठ के भवन स्वामियों के लिए सुनहरा मौका, समय से उठाएं लाभकोरोना महामारी के दौर में शहर के भवन स्वामियों के लिए नगर निगम ने एक बेहतर मौका दिया है। निर्धारित अवधि में अगर गृहकर जमा कर देने पर चालू मांग पर 20 फीसद की छूट प्रदान की जाएगी। यह मौका केवल 31 दिसंबर तक ही है। मेरठ के भवन स्वामियों के लिए सुनहरा मौका, समय से उठाएं लाभअपर नगर आयुक्त श्रद्धा शांडिल्यायन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। आवासीय एवं गैर-आवासीय दोनों तरह के भवनों पर 31 दिसंबर तक चालू मांग पर 20 फीसद की छूट दी जाएगी। भवन स्वामी अपने गृहकर, जलकर और सीवर कर समेत जमा कर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। भवन स्वामी केसरगंज, कंकरखेड़ा,बी ब्लाक शास्त्रीनगर ,क्षेत्रीय कार्यालय गंगानगर और नगर निगम परिसर में कैश काउंटर पर जमा करें।मेरठ के भवन स्वामियों के लिए सुनहरा मौका, समय से उठाएं लाभइसके अलावा नगर निगम की वेबसाइट www.ptaxmnn.com और आरटीजीएस व एनईएफटी के माध्यम से जमा कराकर लाभ उठा सकते हैं। गौरतलब है कि नगर निगम में गृहकर वसूली का चालू मांग में 49 करोड़ का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष 25 फीसद ही वसूली हो सकी है। गृहकर वसूली न हो पाने से नगर निगम की आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ गई है। अधिक से अधिक गृहकर वसूली की जा सके। इसके लिए नगर निगम ने भवन स्वामियों को गृहकर की चालू मांग पर छूट देने का बीड़ा उठाया है।

Must Read

मेरठ के भवन स्वामियों के लिए सुनहरा मौका, समय से उठाएं लाभ