Home Breaking News गोशाला में सोलर से चलेगी ट्यूबवेल

गोशाला में सोलर से चलेगी ट्यूबवेल

हस्तिनापुर रोड स्थित पिंजरापोल गोशाला की कमेटी ने बुधवार दोपहर नगर के मुख्य लोगों की बैठक बुलाई, जिसमें कमेटी ने अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी और लोगों से सुझाव मांगे। बैठक में जानकारी दी कि जल्द ही गोशाला की ट्यूबवेल सोलर ऊर्जा से शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा कई अहम कार्य किए जाएंगे। उधर, बिजनौर जिले के स्याऊ की समाजसेवी संस्था आभा फाउंडेशन की चेयरमैन आभा ने गोशाला कमेटी को एक लाख रुपये के चेक सौंपा।गोशाला में सोलर से चलेगी ट्यूबवेलकमेटी के पदाधिकारी सूर्य प्रकाश टांक ने जानकारी दी कि इस गोशाला में बरामदों का निर्माण होगा, जिसमें करीब चार सौ गायों का रखरखाव किया जा सके। भूसे के लिए एक नया गोदाम बनेगा और पुराने को शिफ्ट करेंगे। गोशाला में गोवंश के गोबर से लकड़ी व हवन सामग्री बनाई जाएगी, जोकि जरूरतमंद लोगों को बहुत कम दामों पर दी जाएगी। गोशाला में मृतक गोवंश के लिए अलग एक शव दाह केंद्र बनाया जाएगा। बैठक में आए लोगों ने सुझाव दिया कि गोशाला की ओर से एक वाहन बाजार में घुमाया जाए, जिसमें दानदाता अपनी इच्छानुसार दान कर सके। इसके लिए संघ के पदाधिकारी ने वाहन देने की घोषणा की|

Must Read

गोशाला में सोलर से चलेगी ट्यूबवेल