Home शासन-प्रशासन शासन ने कांवड़ मार्ग की दूसरी पटरी निर्माण को स्वीकृति दी

शासन ने कांवड़ मार्ग की दूसरी पटरी निर्माण को स्वीकृति दी

सब कुछ ठीक रहा तो अगले वर्ष से कांवड़ यात्रा का मार्ग शहर से बाहर हो जाएगा। पिछले कई वर्षों से इस कांवड़ पटरी मार्ग के निर्माण की कवायद चल रही है। जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान शहर में वाहनों का आवागमन न रुक सके। इसके लिए शासन ने मुजफ्फरनगर से वाया मेरठ, गाजियाबाद तक 111.49 किलोमीटर की पटरी को तकनीकी स्वीकृति दे दी है। इस पटरी को बनाने में अनुमानित लागत 651.53 लाख रुपये तय की गई है।

ये जानकारी विकास भवन सभागार में डीएम अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने दी। उन्होंने बताया कि कांवड़ पटरी मार्ग की दायीं पटरी के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। उसकी तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

कई महीने पहले लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण के दौरान निर्माण खंड के अभियंताओं ने गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग को फोरलेन करने का प्लान तैयार करके शासन को भेजा था। इसमें विभाग की ओर से दो विकल्प दिए गए थे। शासन ने वर्तमान मार्ग की जगह दूसरी तरफ पर दो लेन सड़क निर्माण को मंजूरी देकर जल्द से जल्द डीपीआर बनवाने के निर्देश दिए थे। गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर नई सड़क सात मीटर चौड़ी होगी।

Must Read

शासन ने कांवड़ मार्ग की दूसरी पटरी निर्माण को स्वीकृति दी