Home Breaking News गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होने को वन विभाग ने...

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होने को वन विभाग ने शुरू किया पौधरोपण का ट्रायल

वन विभाग एक घंटे में सबसे अधिक पौधे रोपकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल होने का कीर्तिमान हासिल करने में जुटा है। बुधवार को मुख्य वन संरक्षक अधिकारी व डीएफओ ने विभाग के अधिकारियों संग राजकीय पशुधन कृषि प्रक्षेत्र की भूमि में पौधे लगाने का ट्रायल लिया। अधिकारियों के मुताबिक कार्यक्रम की तिथि 28 जुलाई हो सकती है।

बुधवार को मुख्य वन संरक्षक एनके जानू व जिला वन अधिकारी अदिति शर्मा ने हस्तिनापुर के राजकीय पशुधन कृषि प्रक्षेत्र की 3240 वर्ग मीटर भूमि में एक घंटे में पौधे रोपने का ट्रायल लिया। अधिकारियों ने कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। डीएफओ ने वन विभाग की वृक्षारोपण को लेकर जारी गाइड लाइन के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस एक घंटे के कार्यक्रम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी होगी।

अभियान पूरे प्रदेश में लागू होगा। मुख्य वन संरक्षक ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान प्रत्येक स्थल पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के ऑडिटर भी उपस्थित होंगे। बताया कि इससे पूर्व प्रदेश के नाम एक दिन में पांच करोड़ से अधिक पौधे रोपने का विश्व कीर्तिमान गिनीज बुक में दर्ज है।

Exit mobile version