Home Breaking News हस्तिनापुर: दिनेश खटीक के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे गोपाल काली, हस्तिनापुर से निर्दलीय...

हस्तिनापुर: दिनेश खटीक के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे गोपाल काली, हस्तिनापुर से निर्दलीय लड़ेंगे पूर्व विधायक और पुत्र

हस्तिनापुर: दिनेश खटीक के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे गोपाल काली, हस्तिनापुर से निर्दलीय लड़ेंगे पूर्व विधायक और पुत्र
हस्तिनापुर: दिनेश खटीक के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे गोपाल काली, हस्तिनापुर से निर्दलीय लड़ेंगे पूर्व विधायक और पुत्र

मेरठ की हस्तिनापुर सीट पर चुनाव रोमांचक होता जा रहा है। भाजपा के पूर्व विधायक गोपाल काली और उनके बेटे हस्तिनापुर से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। हस्तिनापुर सीट से पूर्व विधायक और बेटे दोनों ने नामांकन पत्र लिया है। बाप-बेटे के मौजूदा विधायक दिनेश खटीक के खिलाफ मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।Read Also:-रालोद ने अपने गढ़ जाटलैंड में उतारे पार्टी प्रत्याशी, छपरौली में वीरपाल राठी, बड़ौत में जयवीर तोमर प्रत्याशी घोषित

हस्तिनापुर सीट से टिकट की दावेदारी में गोपाल काली थे, लेकिन टिकट न मिलने से पूर्व विधायक में खासी नाराजगी है। दिनेश खटीक को राज्य मंत्री बनाए जाने पर भी गोपाल काली ने सोशल मीडिया पर मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

whatsapp gif

काली के आने से दिनेश खटीक का होगा नुकसान
गोपाल काली और पुत्र अर्जुन काली दोनों ही हस्तिनापुर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। पिता-पुत्र की जोड़ी के मैदान में आने के बाद हस्तिनापुर सीट पर मुकाबला और रोमांचक हो गया है। इससे बीजेपी की मुश्किलें और बढ़ेंगी। सपा ने यहां योगेश वर्मा को टिकट दिया है। पूर्व विधायक योगेश की भी इलाके में अच्छी पकड़ है। एससी रिजर्व सीट होने के कारण हस्तिनापुर सीट पर दलितों का वोट काफी है.

योगेश वर्मा का दलितों में काफी प्रभाव है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के गुर्जरों में दिनेश खटीक का काफी विरोध है, जिसका फायदा सपा-रालोद को मिलेगा। गोपाल काली और लड़के के चुनाव लड़ने से अब दिनेश खटीक को बीजेपी और दलितों के वोट गंवाने पड़ेंगे।

खटीक के मंत्री बनने का किया था विरोध
गोपाल काली भाजपा के पुराने नेता हैं और संघ में भी सक्रिय रहे हैं। गोपाल काली ने आरोप लगाया था कि दिनेश खटीक के हस्तिनापुर के खादर इलाके में तटबंध निर्माण में करीब 10 करोड़ का घोटाला हुआ ह।. गोपाल काली ने सोशल मीडिया पर कहा था कि वह सीएम से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे।

गोपाल काली बने थे विपक्ष की सरकार में विधायक
गोपाल काली ने 1991 में विधानसभा चुनाव और 1994 में भाजपा से उपचुनाव लड़ा था। मायावती और मुलायम सिंह की सरकार में साझा प्रत्याशी को कार्यकर्ताओं के बल पर हरा दिया था। गोपाल काली की दिवाली पर फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था जो काफी चर्चा में रहा था। इसके अलावा गोपाल काली अक्सर इलाके के मामलों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।

dr vinit new

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

हस्तिनापुर: दिनेश खटीक के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे गोपाल काली, हस्तिनापुर से निर्दलीय लड़ेंगे पूर्व विधायक और पुत्र
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

हस्तिनापुर: दिनेश खटीक के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे गोपाल काली, हस्तिनापुर से निर्दलीय लड़ेंगे पूर्व विधायक और पुत्र