Home Breaking News हस्तिनापुर विधायक ने खजूरी में कोविड जांच कैंप लगवाया

हस्तिनापुर विधायक ने खजूरी में कोविड जांच कैंप लगवाया

वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते क्षेत्रीय विधायक दिनेश खटीक ने हस्तिनापुर विधानसभा के ग्राम खजूरी विकास खण्ड परीक्षितगढ़ में पीएचसी में कैम्प लगवाकर कोविड की जांच कराई। जिनमे 9 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये गए। इस दौरान भाजपा विधायक ने पाजिटिव लोगो को पीएचसी से कोरोना किट (दवाइयां) दिलाकर होम आईसूलेट कराया। हस्तिनापुर विधायक ने खजूरी में कोविड जांच कैंप लगवायाइस दौरान उन्होने गांव में बुखार से पीड़ित लोगों के घर जाकर दवाईया दी एवं मास्क लगाकर एवं सामाजिक दूरी बनाकर रखने की सलाह दी। भाजपा विधायक ने स्वयं अपनी मौजूदगी में पूरा गांव सेनेटाइज कराया और गांव में सफाई कराई। उन्होने कहा कि कोरोना से जंग अभी जारी है इसलिए सभी मास्क का प्रयोग अवश्य करे एवं सामाजिक दूरी का पालन करें। इस दौरान बीडीओ शैलेन्द्र सिंह आदि भी थे।

Must Read

हस्तिनापुर विधायक ने खजूरी में कोविड जांच कैंप लगवाया