Connect with us

Hi, what are you looking for?

Banking

एचडीएफसी बैंक की नई योजना: छोटे दुकानदारों को मिलेगा 10 लाख रुपये का ओवरड्राफ्ट, देना होगा 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

HDFC Bank 'Relief' | హెచ్‌డీఎఫ్‌సీ బ్యాంక్ రిలీఫ్‌.. ఓడీ ఫెసిలిటీ.. ఇవీ  డిటైల్స్‌! - Namasthe Telangana
  1. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कम से कम 3 साल का व्यावसायिक रिकॉर्ड होना चाहिए
  2. इस सुविधा के लिए बैंक की 600 से अधिक शाखाओं का सहयोग दिया जाएगा।

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने छोटे खुदरा विक्रेताओं के लिए एक नई योजना शुरू की है। इसके तहत छोटे दुकानदार 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट के आधार पर 10 लाख रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा ले सकते हैं. इसके लिए उसने सीएससी एसपीवी के साथ साझेदारी की है।

ओवरड्राफ्ट योजना के नाम पर दुकानदार
बैंक ने एक बयान में कहा कि इस योजना को शॉपकीपर ओवरड्राफ्ट योजना का नाम दिया गया है। इस सुविधा से छोटे दुकानदारों और व्यापारियों को उनके नकदी संकट के समय में लाभ मिलेगा। यह सुविधा उन खुदरा विक्रेताओं को मिलेगी जो कम से कम 3 साल से कारोबार चला रहे हैं। 6 महीने के स्टेटमेंट के आधार पर बैंक न्यूनतम 50 हजार और अधिकतम 10 लाख रुपये की ओवरड्राफ्ट सीमा को मंजूरी दे सकता है।

गारंटी की जरूरत नहीं
बैंक ने कहा कि इसके लिए किसी गारंटी या सुरक्षा की जरूरत नहीं है। न ही इसके लिए बिजनेस फाइनेंशियल और इनकम टैक्स रिटर्न की जरूरत होगी। बैंक ने कहा कि गांवों के खुदरा विक्रेता, दुकानदार और उद्यमी इस सुविधा के लिए पात्र होंगे. बैंक ने इसकी प्रक्रिया के लिए कम से कम कागजी कार्रवाई भी रखी है। यह सुविधा कम समय में दी जाएगी।

छोटे दुकानदारों की मदद करेंगे
छोटे दुकानदारों की मदद के लिए नई योजना शुरू की गई है। 6 साल से कम पूरा करने वाले दुकानदारों को 7.5 लाख रुपये की सुविधा मिलेगी। जो लोग 6 साल से अधिक समय से व्यवसाय में हैं, उन्हें 10 लाख की सुविधा मिलेगी। इसके लिए बैंक की 600 से अधिक शाखाएं और वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजमेंट सपोर्ट होगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रोपराइटर और बिजनेस पार्टनर आवेदन कर सकते हैं
बैंक ने कहा कि इसके लिए केवल प्रोपराइटर और बिजनेस पार्टनर ही आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में बैंक की सरकार और संस्थागत कारोबार प्रमुख स्मिता भगत ने कहा कि पिछले एक साल से वैश्विक अर्थव्यवस्था कोविड-19 के कारण खराब माहौल से गुजर रही है. छोटे दुकानदार इस माहौल में ज्यादा प्रभावित हुए हैं। सीएससी के सहयोग से एचडीएफसी बैंक ने यह पहल शुरू की है।

इससे पहले रिजर्व बैंक ने कहा था कि बैंक शाखा प्रबंधक स्तर पर छोटी राशि की ओवरड्राफ्ट सुविधा की अनुमति दे सकते हैं। खासतौर पर वे ग्राहक जिनका पिछला इतिहास संतोषजनक रहा है। यह सुविधा चालू खाताधारकों के लिए थी।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Advertisement

You May Also Like

Featured

यूपी के वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में असामाजिक तत्वों के जमावड़े और पूर्व में होने वाली लगातार घटनाओं पर रोक लगाने के...

Crime

पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित होटल पनाश के कमरा नंबर 512 में कोलकाता की एक महिला एंकर को करीब दो घंटे तक...

Corona

UP Covid Guidelines : सीएम योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि, विजयादशमी, दशहरा और चेहल्लुम के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह...

Bollywood

चार दिन तक चली आयकर विभाग की छापेमारी के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर अभिनेता सोनू सूद का स्पष्टीकरण सामने आया है। सोनू...

Entertainment

मशहूर बिजनेसमैन और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई की एक कोर्ट से राहत मिल गई है. उनकी जमानत याचिका...

Featured

अब पति को वह पसंद नहीं है। कहता है कि उसकी हाइट कम है, उसे घर से छोड़कर लापता है। ससुराल के लोगों ने...

Featured

Meerut Corona Vaccination : एक ओर 24 घंटे में दो करोड़ लोगों काे वैक्सीन लगाने का दावा करके सरकार वाहवाही लूट रही है, वहीं मेरठ...

Featured

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद उनके कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में उन्होंने अपने...

Featured

2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान चन्नी पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने एक महिला आईएएस अधिकारी को अनुचित मैसेज भेजे थे।...

Featured

टेक्नोलॉजी के इस दौर में स्मार्टफोन हैक करना बेहद आसान हो गया है। शातिर साइबर अपराधी यूजर्स के हैंडसेट में वायरस और मैलवेयर इंस्टॉल...

Corona

भारत में तेजी से टीकाकरण का असर दिखना शुरू हो गया है। देशभर में एक बार फिर कोरोना के नए मामले 30 हजार के...

Delhi

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के गांव मुंडका में जलजमाव की समस्या से कई माह से परेशान स्थानीय निवासी सोमवार सुबह मुंडका...

World

र्म यूनिवर्सिटी (Perm University Russia) में किया गया है। जानकारी के अनुसार सुबह के समय कई बंधूकधारी यूनिवर्सिटी में घुस आए और गोली छात्रों...

Featured

श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष रहे राम विलास वेदांती ने नरेंद्र गिरि की हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि महंत नरेंद्र गिरि...

Featured

पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद चरणजीत सिंह एक्शन मोड में आ गए हैं। चन्नी ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस...

Featured

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा कुछ दिन पहले पेश किए गए अपने अनुपूरक बजट में जहां उन्होंने स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा कोर्स करने वाले छात्रों...

Featured

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पिछले साढ़े चार साल में यूपी में योगी सरकार की विफलताओं का हिसाब लगाने मेरठ आएंगी. 29 सितंबर को प्रियंका...

Featured

मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बसपा और अकाली दल के गठबंधन से घबरा गई है, इसीलिए चरणजीत सिंह चन्नी को कुछ समय के लिए...

Advertisement

Website Designed & Maintained by TECHDOST