Home Breaking News हिमाचल (किन्नौर) : पुल टूटने से 3 गांव से संपर्क टूटा, 60...

हिमाचल (किन्नौर) : पुल टूटने से 3 गांव से संपर्क टूटा, 60 पर्यटक व 4 हजार ग्रामीण फंसे; सेना और आईटीबीपी को हेलीकॉप्टर से भेजा जा रहा है जरुरी सामान

हिमाचल (किन्नौर) : पुल टूटने से 3 गांव से संपर्क टूटा, 60 पर्यटक व 4 हजार ग्रामीण फंसे; सेना और आईटीबीपी को हेलीकॉप्टर से भेजा जा रहा है जरुरी सामान

किन्नौर में रविवार की त्रासदी के निशान कुछ लोगों के जेहन से नहीं मिटेंगे। रविवार को हुई इस भूस्खलन की घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। उन्हें लेकर घाटी पहुंचे 60 पर्यटक और 30 वाहन सड़क टूटने के बाद भी फंसे हुए हैं। वहीं, पुल टूटने से 3 गांवों की साढ़े चार हजार की आबादी का संपर्क भी कट गया है.

हिमाचल (किन्नौर) : पुल टूटने से 3 गांव से संपर्क टूटा, 60 पर्यटक व 4 हजार ग्रामीण फंसे; सेना और आईटीबीपी को हेलीकॉप्टर से भेजा जा रहा है जरुरी सामान

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि पुल की मरम्मत में कम से कम एक सप्ताह और लग सकता है। सड़क संपर्क ठप होने के कारण सेना और आईटीबीपी को रसद और आवश्यक सामान पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टरों का भी उपयोग किया जा रहा है।

पुल टूटने के बाद चितकुल, रक्षम, बरसेरी गांवों में 60 पर्यटक और उन्हें ले जाने वाले 30 वाहन फंसे हुए हैं. फंसे हुए लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए बचाया जा रहा है। वहीं बड़सेरी गांव के 1000, चितकुल के 2000 और रक्षम के 1500 ग्रामीण भी बाहरी दुनिया से कटे हुए हैं. इसका कारण गांव बरसेरी को जोड़ने वाले पुल का टूटना है।

छितकुल और रक्षम को जोड़ने वाली सड़क बड़े-बड़े पत्थरों की वजह से डैमेज हो गई है। यहां आवाजाही रोक दी गई है।

हिमाचल प्रदेश में सेब का सीजन अक्टूबर में शुरू होता है। इससे पहले सरकार की प्राथमिकता पूरी सड़क की मरम्मत कर टूटे पुलों का निर्माण करना है। हालांकि, एक प्रमुख चिंता सेना और आईटीबीपी कर्मियों के लिए रसद और अन्य आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी है। फिलहाल इसके लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।

पहले भी एक बार सेना ने 24 घंटे में बना लिया था पुल
रविवार को जो पुल टूटा वह 10 साल पहले बना था। यह सांगला-चितकुल कनेक्टिविटी रूट हुआ करता था। सरकार चाहे तो 24 घंटे में इस ब्रिज को तैयार कर सकती है. कई साल पहले भी इसी तरह के हादसे में सेना ने 24 घंटे में क्षतिग्रस्त पुल को तैयार किया था।

हिमाचल (किन्नौर) : पुल टूटने से 3 गांव से संपर्क टूटा, 60 पर्यटक व 4 हजार ग्रामीण फंसे; सेना और आईटीबीपी को हेलीकॉप्टर से भेजा जा रहा है जरुरी सामान
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

हिमाचल (किन्नौर) : पुल टूटने से 3 गांव से संपर्क टूटा, 60 पर्यटक व 4 हजार ग्रामीण फंसे; सेना और आईटीबीपी को हेलीकॉप्टर से भेजा जा रहा है जरुरी सामान