Home Breaking News लापरवाही की हद, कैसे न हो कोरोना हावी, जब नियमों की हो...

लापरवाही की हद, कैसे न हो कोरोना हावी, जब नियमों की हो रही अनदेखी

केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार सभी ने अपने हुक्मरानों को निर्देश दिए हुए है कि वह कोरोना को हल्के में न ले। सरकार के द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का अनलॉक में सख्ती के साथ पालन कराए। ताकि कोरोना को हराया जा सके, लेकिन बुलंदशहर में सबकुछ इसके विपरित हो रहा है।

डीएम और एसएसपी तो अपनी तरफ से सख्ती किए हुए है, लेकिन पुलिस के छोटे अधिकारी अपनी दोस्ती निभाने के लिए न तो शारीरिक दूरी का पालन करा रहे हैं और न ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं, जो बिना मास्क के बाजारों में आ रहे है। हालांकि रक्षा बंधन पर्व पर हॉट स्पॉट पर सख्ती बरकरार रही। यहां का डीएम और एसएसपी ने निरीक्षण किया।

मिठाई की दुकानों पर खूब दिखी लापरवाही

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी व्यापारियों के साथ बैठक करके साफ कहा था कि दुकानों पर लापरवाही न बरती जाए। शारीरिक दूरी का पालन हो। सामान उसे ही दिया जाए, जो मास्क लगाकर आए। सभी व्यापारियों ने भी नियमों का पालन कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन सोमवार को रक्षा बंधन पर्व पर मिठाई की दुकानों पर खूब लापरवाही देखने को मिली। शारीरिक दूरी का पालन नहीं हुआ। बिना मास्क के लाेग खड़े रहे।

Exit mobile version