Home Breaking News जानिए किस वजह से मेरठ में लोगों को लगाने पड़े 'मकान बिकाऊ...

जानिए किस वजह से मेरठ में लोगों को लगाने पड़े ‘मकान बिकाऊ हैं’ के पोस्टर

जानिए किस वजह से मेरठ में लोगों को लगाने पड़े 'मकान बिकाऊ हैं' के पोस्टर

नगर निगम की लापरवाही के चलते वार्ड-8 अंतर्गत लिसाड़ी, नूरनगर की विभिन्न कॉलोनियों के लोगों ने शुक्रवार को एक बार फिर अपने घरों पर ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर लगा दिए। लोगों का कहना है कि एक सप्ताह से धरना, प्रदर्शन जारी है, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली है।

गुरुवार को हुई बारिश से लिसाड़ी गेट की शांतिनगर कॉलोनी का हाल बदहाल हो गया है। घरों में बारिश का पानी घुस गया है। लोगों ने बताया कि नगर निगम जलभराव की समस्या को लेकर बिल्कुल उदासीन है। करीब 25-30 वर्षों से बनी कॉलोनी में बने तालाब की सफाई नहीं कराए जाने से यह स्थिति हो गई है। तालाब और नालियों का पानी ओवरफ्लो कर घरों में घुस रहा है।

शिकायत के बाद भी न तो यहां पानी की निकासी की कोई व्यवस्था है और न ही तालाब की सफाई की गई। कॉलोनी के लोग एक सप्ताह से धरना दे रहे हैं। धरना और शिकायत पत्र से भी नगर निगम और जिला प्रशासन नहीं जागा तो अब कॉलोनीवासियों ने शुक्रवार को हर घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है ‘के पोस्टर लगा दिए हैं।

Must Read

जानिए किस वजह से मेरठ में लोगों को लगाने पड़े 'मकान बिकाऊ हैं' के पोस्टर