Home Breaking News गांव-गांव में बनाए कंटेनमेंट जोन, घरों को किया गया सील

गांव-गांव में बनाए कंटेनमेंट जोन, घरों को किया गया सील

मेरठ में जिला प्रशासन ने गांव-गांव में कोरोना संक्रमित मरीजों की तलाश में अभियान चलाया हुआ है। शनिवार को भी एक हजार से अधिक विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीज सामने आए। उधर, कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए गांवों में मिले संक्रमित मरीजों को जहां दवा देकर होम आइसोलेट किया जा रहा है, वहीं घर और मोहल्लों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील भी लगाई जा रही है। साथ ही ग्रामीणों को भी बचाव के लिए समझाकर जागरूक किया जा रहा है।गांव-गांव में बनाए कंटेनमेंट जोन, घरों को किया गया सीलजनपद में पांच मई से हर घर का सर्वे कर बीमार लोगों की तलाश की जा रही है। पिछले चार दिनों में चले अभियान के दौरान डेढ़ लाख घरों का सर्वे कार्य टीम ने पूरा किया है। जिसमें चार हजार से अधिक लोग विभिन्न बीमारियों से पीडि़त मिले। तीन हजार लोगों में कोरोना के लक्षण मिलने पर उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि करीब चार हजार लोगों का कोविड टेस्ट भी किया गया है। जबकि जांच में सामने आए पांच सौ से अधिक कोरोना संक्रमित रोगियों के बेहतर उपचार की व्यवस्था की गई।गांव-गांव में बनाए कंटेनमेंट जोन, घरों को किया गया सीलइसके अलावा पांच हजार लोगों को मेडिकल किट का वितरण भी किया गया। सीडीओ शशांक चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस का प्रसार गांवों में रोकने के लिए अब कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। निर्धारित नियमों के अनुसार घर और मोहल्लों को संक्रमित की संख्या के आधार पर कंटोमेंट जोन बनाकर सील किया जा रहा है। शनिवार को दर्जन भर गांवों में सीलिंग की कार्रवाई की गई। साथ ही ग्रामीणों को बचाने के लिए जागरूक करते हुए कंटेनमेंट जोन में आवागमन न करने के लिए भी सख्ती से समझाया गया है।

Must Read

गांव-गांव में बनाए कंटेनमेंट जोन, घरों को किया गया सील