Home Breaking News पत्नी से झगड़े के बाद पति ने की आत्महत्या: पति ने शिक्षक...

पत्नी से झगड़े के बाद पति ने की आत्महत्या: पति ने शिक्षक पत्नी से मोबाइल पर कहा कि बस मेरे बिना ही जिंदगी जीना

पत्नी से झगड़े के बाद पति ने की आत्महत्या: पति ने शिक्षक पत्नी से मोबाइल पर कहा कि बस मेरे बिना ही जिंदगी जीना
UP Police Head Constable's son commits suicide by shooting himself with a  gun in Meerut, youth's father is posted in Bareilly | शराब पीने का विरोध  करता था परिवार; आधी रात तमंचे

मेरठ के मोदीपुरम में पत्नी से विवाद के चलते एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी को मोबाइल पर मेरे बिना जिंदगी जीने को कहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

किराए के मकान में रहता था बृजेश
बृजेश कुमार (40) पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के रोशनपुर दोरली गांव में किराए के मकान में रहता था. बृजेश इसी गांव में ईश्वर के घर में किराये पर रहता था और रोडवेज बस का परिचालक था। रविवार की रात मोबाइल पर बात करते हुए पत्नी से विवाद हो गया। उसके बाद बृजेश ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को जब बृजेश बाहर नहीं आया तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पल्लवपुरम पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद मकान का दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। देवेश शर्मा का कहना है कि जांच में खुलासा हुआ है कि बृजेश अपनी पत्नी के साथ मोबाइल पर कुछ बात हुई थी। बृजेश की पत्नी जालौन के एक निजी स्कूल में शिक्षिका है।

पत्नी के आने पर होगा पोस्टमार्टम
इंस्पेक्टर पल्लवपुरम ने बताया कि बृजेश मूल रूप से जालौन का रहने वाला था. वह मेरठ में रोडवेज बस स्टैंड पर ठेका बस का संचालक था। करीब 6 साल से गांव रोशनपुर दोरली में किराए के मकान में रह रहा था। उसके बच्चे जालौन में रहते हैं। पत्नी भी जालौन में शिक्षिका है। पत्नी के आने के बाद ही पुलिस पोस्टमार्टम करवायेगी।

पत्नी से झगड़े के बाद पति ने की आत्महत्या: पति ने शिक्षक पत्नी से मोबाइल पर कहा कि बस मेरे बिना ही जिंदगी जीना
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

पत्नी से झगड़े के बाद पति ने की आत्महत्या: पति ने शिक्षक पत्नी से मोबाइल पर कहा कि बस मेरे बिना ही जिंदगी जीना