Home Breaking News पब्लिक प्लेस में फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं तो पढ़ें ये...

पब्लिक प्लेस में फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं तो पढ़ें ये खबर, एक गलती से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

पब्लिक प्लेस में फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं तो पढ़ें ये खबर, एक गलती से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

डेटा बचाने के लिए कई लोग फ्री वाई-फाई (Frree WiFi) का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कई बार डेटा लिमिट खत्म होने के कारण भी लोग पब्लिक प्लेस में फ्री वाई-फाई (Free Wi-Fi) काे यूज करते हैं

पब्लिक प्लेस में फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं तो पढ़ें ये खबर, एक गलती से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

आजकल पार्क, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, रेस्टोरेंट, अस्पतालों के अलावा कई अन्य पब्लिक प्लेस पर फ्री वाई-फाई (WiFi) उपलब्ध कराया जाता है। डेटा बचाने के लिए कई लोग इस फ्री वाई-फाई (Frree WiFi) का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कई बार डेटा लिमिट खत्म होने के कारण भी लोग पब्लिक प्लेस में फ्री वाई-फाई (Free Wi-Fi) काे यूज करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पब्लिक प्लेस के वाई-फाई का इस्तेमाल करना जितना आसान होता है उतना ही ज्यादा यह आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है और एक झटके में आपका बैंक खाता तक इस वाईफाई के कारण खाली हो सकता है। Read Also:-काम की खबर: 31 दिसंबर तक जरूर फाइल कर दें (ITR) इनकम टैक्स रिटर्न वरना जुर्माने और नोटिस के लिए तैयार रहें

dr vinit new

Auto Connect फीचर सबसे खतरनाक

जी हां डिजिटल सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी भी फोन के लिए सबसे खतरनाक ऑटो ज्वाइनिंग (Auto Connect) है। यानि एक बार किसी सर्वाजनिक वाई-फाई (Public Wi-Fi) को आपने कनेक्ट किया है तो दोबारा जब भी आप उस जगह पर जाएंगे तो वह वाईफाई स्वत: ही आपकी डिवाइस से कनेक्ट हो जाएगा। इस फीचर्स से लोगों का समय तो बचता है, लेकिन मोबाइल की सुरक्षा खो जाती है। बता दें कि SSID के जरिये ही कोई भी फोन अपने निकटतम वाईफाई कनेक्शन को पहचातना है और उससे ऑटो कनेक्ट हो जाता है।

Public Wi-Fi की सुरक्षा लेयर्स कमजोर होती है

दरअसल पब्लिक प्लेस पर उपलब्ध सार्वजनिक वाई-फाई की सुरक्षा लेयर्स बहुत कमजोर होती है, जिसके चलते हैकर्स इन्हें आसानी से तोड़ लेते हैं। हैकर्स आपके फोन के साथ पहले से जुड़े पब्लिक वाई-फाई के SSID के साथ एक नेटवर्क बनाता है और आपके फोन का सारा डेटा अपने कंट्रोल में ले सकता है। ऐसे में पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से हमें बचना चाहिए वाई-फाई का ऑटो इनेबल फचर को बंद ही रखना चाहिए। यदि इसे इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए। 

whatsapp gif

अपने स्मार्टफोन (SMARTPHONE) की सुरक्षा कैसे करें – 

VPN का प्रयोग करें

VPN किसी भी डेटा को एन्क्रिप्ट कर सकता है, किसी भी थर्ड पार्टी के फोन पर क्या हो रहा है यह इसका कोई निशान नहीं छोड़ता है। इसलिए अगर आप पब्लिक वाईफाई (WiFi) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको वीपीएन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

हमेशा सिक्योर वाईफाई (WIFI) का इस्तेमाल करें

एक ऐसे वाईफाई (WiFi) का उपयोग करें जिसे एक्सेस करने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होती है। इस प्रकार का वाईफाई (WiFi) आमतौर पर हैकर्स के लिए हैक करना आसान नहीं होता है।

सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) और पैसों के लेन-देन से दूर रहें

सार्वजनिक (Public) वाईफाई (WiFi) का उपयोग करते समय हमेशा सोशल मीडिया (Social Media) का उपयोग न करें या ऑनलाइन पैसे का लेनदेन न करें। 

फ़ायरवॉल का प्रयोग करें

सार्वजनिक (Public) वाईफाई (WiFi) का उपयोग करते समय फ़ायरवॉल का उपयोग करें।

news shorts

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

पब्लिक प्लेस में फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं तो पढ़ें ये खबर, एक गलती से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

पब्लिक प्लेस में फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं तो पढ़ें ये खबर, एक गलती से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट