Home Breaking News बागपत : कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट करने गई स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की...

बागपत : कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट करने गई स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम पर हमला, डाक्‍टरों संग अभद्रता

बागपत : कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट करने गई स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम पर हमला, डाक्‍टरों संग अभद्रता

बागपत के रमाला में कोरोना पाजिटिव 10 मरीजों को होम आइसोलेट करने गई टीम पर बुधवार को किरठल गांव में हमला हो गया है। आधा दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने एंबुलेंस चालक का सिर फोड़ दिया जबकि महिला समेत दो डाक्टरों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। घायल चालक और पीड़ित डाक्टर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया।बागपत : कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट करने गई स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम पर हमला, डाक्‍टरों संग अभद्रताछपरौली सीएचसी से आरआरटी टीम प्रथम में शामिल डाक्टर मंसूर और डाक्टर शिखा एंबुलेंस में किरठल गांव गए थे। गांव में मंगलवार को 10 कोरोना पाजिटिव मिले थे और बुधवार को टीम इसलिए गांव में गई थी कि स्थिति को देखते हुए मरीजों को घर में ही आइसोलेट या अस्पताल में भिजवाया जा सके। डाक्टर मंसूर ने बताया कि जैसे ही वह गांव में पहुंचे और मरीजों से बातचीत की तो आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने उन पर हमला बोल दिया, जिसमें एंबुलेंस चालक सौरभ आर्य का सिर फट गया और उनके साथ ही अभद्र व्यवहार किया गया। किट आदि सामान भी तोड़ दिया।

Must Read

बागपत : कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट करने गई स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम पर हमला, डाक्‍टरों संग अभद्रता