Home Breaking News साइबर ठगी इनामी योजनाओं के नाम पर : लखनऊ में केबीसी व...

साइबर ठगी इनामी योजनाओं के नाम पर : लखनऊ में केबीसी व ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी की इनामी योजना के विजेता, मोबाइल पर संदेश व कूपन पोस्ट से घर-घर भेजे जा रहे

साइबर ठगी इनामी योजनाओं के नाम पर : लखनऊ में केबीसी व ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी की इनामी योजना के विजेता, मोबाइल पर संदेश व कूपन पोस्ट से घर-घर भेजे जा रहे

लखनऊ में साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका निकाला है. ये लोग अब कौन बनेगा करोड़पति और ऑनलाइन शॉपिंग प्राइज कूपन के नाम से लोगों को मोबाइल पर मैसेज कर रहे हैं। जिन्हें इनाम के बहाने फोन करने को कहा जाता है। ताकि लोग इनाम की आड़ में आसानी से उनके जाल में फंस जाएं। उसके बाद रिवॉर्ड मनी ट्रांसफर करने के लिए अकाउंट नंबर की डिटेल मांगते हैं और फिर पूरी रकम निकाल लेते हैं। लखनऊ में ठगों ने कुछ लोगों को उनके घर के पते पर ईनाम योजना का पत्र भी भेजा है. Also Read:-यूपी पुलिस के लिए जरूरी खबर : दाढ़ी रखी है तो कटा लो वरना फंस जाओगे परेशानी में

इस तरह लोगों के पास आ रहा कूपन।
इस टाइप का कूपन लोगो के पास भेजा जा रहा है।

एसीपी साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि साइबर ठग अब नामी कंपनी के नाम पर मोबाइल कॉल, मैसेज के साथ ही डाक के जरिए इनामी योजना चलाकर लोगों को लुभा रहे हैं. इसके लिए लोगों को मोबाइल पर ऑडियो मैसेज और घरों में मेल के जरिए पत्र भेजे जा रहे हैं। पिछले पांच-छह ऐसे मामले सामने आए हैं। इसके लिए लोगों से जागरूक होने को कहा गया है। वहीं, खुलासे के लिए एक टीम को लगाया गया है।

कौन बनेगा करोड़ पति में आपको 25 लाख का इनाम मिला है
हाल ही में न्यू हैदराबाद के राकेश को मैसेज आया कि आपके कौन बनेगा करोड़ पति में आपको 25 लाख रुपए का इनाम मिला है। आपको मैसेज में दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप कॉल करना है। जो एसबीआई के बैंक मैनेजर का है। फोन आया तो वहां बात करने वाले ने खुद को एसबीआई मुंबई का मैनेजर बताया। जब उसने उनके खाते की जानकारी मांगनी शुरू की तो ठगे जाने के डर से उसने फोन काट दिया।

इंदिरानगर की एक महिला को आया इनमी योजना का पत्र
हाल ही में इंदिरा नगर सी ब्लॉक निवासी रश्मि को एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट से इनामी योजना के लिए पत्र मिला था। इसमें माप स्थल की 12वीं वर्षगांठ का हवाला देते हुए लकी ड्रा में उनके नाम का जिक्र किया गया था। साथ ही एक इनामी कूपन भी था। जिसे स्क्रैच कर उसमें लिखा मोबाइल नंबर बताना था। पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में था। नि:संदेह कॉल करने के लिए कंपनी का हेल्पलाइन नंबर 8420657692 दिया गया था।

इस तरह धोखा
साइबर ठग इनाम योजना का शिकार होने वालों के अकाउंट नंबर मिलते ही पैसे ट्रांसफर की सूचना देते हैं। साथ ही इस पैसे को निकालने के लिए 18 फीसदी जीएसटी देने की बात कही जा रही है. खाते में पैसे आने की सूचना मिलते ही वह उनके जाल में फंस जाता है और दूसरे खाता नंबर की जानकारी देता है। जिससे ठग सारे पैसे निकाल लेते हैं।

इनाम योजना के संदेश या पत्र आने पर सावधान रहें
कोई भी कंपनी इस तरह पुरस्कार योजना संदेश और पत्र नहीं भेजती है।
पत्र और संदेश की प्रामाणिकता की जाँच करें।
संबंधित कंपनी की पंजीकृत वेबसाइट देखें।
अकाउंट डिटेल्स किसी से शेयर न करें।
खाते में अचानक पैसा आने और निकासी की स्थिति में बैंक और पुलिस को सूचित करें।

साइबर ठगी इनामी योजनाओं के नाम पर : लखनऊ में केबीसी व ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी की इनामी योजना के विजेता, मोबाइल पर संदेश व कूपन पोस्ट से घर-घर भेजे जा रहे
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

साइबर ठगी इनामी योजनाओं के नाम पर : लखनऊ में केबीसी व ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी की इनामी योजना के विजेता, मोबाइल पर संदेश व कूपन पोस्ट से घर-घर भेजे जा रहे