Home Breaking News मुज़फ्फरनगर : कोविड जांच केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से अभद्रता,...

मुज़फ्फरनगर : कोविड जांच केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से अभद्रता, फिर तोड़फोड़, जानें क्या है पूरा मामला

मुजफ्फरनगर के खतौली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए कोविड जांच केंद्र पर एंटीजन किट खत्म होने से नाराज लोगों ने जांच करने वाली टीम के साथ अभद्रता करते हुए तोड़फोड़ की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।मुज़फ्फरनगर : कोविड जांच केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से अभद्रता, फिर तोड़फोड़, जानें क्या है पूरा मामलाबता दें कि रविवार दो मई को पंचायत चुनाव की मतगणना होनी है। मतगणना स्थल में प्रवेश से पहले एजेंटों और प्रत्याशियों की 72 घंटे पहले कराई गई कोविड़-19 की रिपोर्ट मांगी गई है। इसी के चलते गुरुवार को नगर व देहात के लोगों के अलावा ऐसे लोग भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने पहुंचे, जिन्होंने पंचायत चुनाव में किसी न किसी पद पर चुनाव लड़ा। उनके एजेंट भी अपने कोविड़-19 की रिपोर्ट कराने के लिए पहुंचे। इस कारण सुबह से ही कोविड की जांच के लिए लंबी लाइन लगाई लग गई थी।

Must Read

मुज़फ्फरनगर : कोविड जांच केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से अभद्रता, फिर तोड़फोड़, जानें क्या है पूरा मामला