लॉकडाउन के दौरान घरेलू हवाई जहाजों की उड़ान पर पिछले दो महीने की लंबी पूर्ण बंदी के बाद सोमवार को पहली बार फ्लाइट शुरू होंगी। लेकिन फ्लाइट के टेकआफ से पहले ही कई प्रमुख राज्यों ने इसका मुखर विरोध करना शुरू कर दिया है।
क्वारंटीन को लेकर अलग- अलग सुर ने ऐसा माहौल बना दिया है कि लोग खुद ही यात्रा करने से हतोत्साहित हों। जबकि इसकी आशंका भी गहराने लगी है कि इस खींचतान में राजनीति न गरमाने लगे।
ऐसे में उड़ानें शुरू तो हो रही हैं लेकिन इसे सुचारू रखने के लिए समन्वय और जद्दोजहद करनी पड़ सकती है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी राज्यों, एयरपोर्ट के आला अफसरों और एयर लाइंस के प्रतिनिधियों की बैठक सोमवार को बुलाई है।
सोमवार को सीमित घरेलू उड़ानें शुरू की जाएंगी, जिसके तहत कुल 380 फ्लाइटों को अनुमति दी गई है। नई दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 190 फ्लाइटें उड़ेंगी और इतनी ही उतरेंगी भी। तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।