पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तूफान अम्फान का संकट बढ़ता नजर आ रहा है. दोनों राज्यों में हर संभव मदद के लिए भारतीय नौसेना पूरी तरह से तैयार है. रेस्क्यू के लिए बोट से लेकर जरूरी सामग्रियां तक सुरक्षित रख ली गई हैं. संकट की स्थिति में लोगों तक न केवल मदद पहुंचाई जाएगी, बल्कि उन्हें बाहर भी निकाला जाएगा.
सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ बंगाल की खाड़ी से उठकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट की ओर बढ़ रहा है. शाम तक तटों से इसके टकराने के आसार हैं. यह तूफान भीषण तबाही मचा सकता है. ऐसे में ईस्टर्न नेवल कमांड पीड़ित लोगों तक हर मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए तैयार है.
विशाखापट्टनम पर तैनात भारतीय नौसेना की जहाजें सबसे ज्यादा आपदा प्रभावित इलाकों में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए तैयार हैं. जरूतमंदों के लिए दवाइयों से लेकर जरूरी राशन तक पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. इन जहाजों में पर्याप्त संख्या में गोताखोर, डॉक्टर, रबर बोट, राहत सामग्री, कपड़े, दवाइयां और कंबल मौजूद हैं. राहत सामग्री में जरूरी राशन भी रखा गया है.