Home Breaking News अभिनव पहल: बिजनौर की पुलिस चौकियां महापुरुषों, क्रांतिकारियों और कलमकारों के नाम

अभिनव पहल: बिजनौर की पुलिस चौकियां महापुरुषों, क्रांतिकारियों और कलमकारों के नाम

यह देश में अपने तरह की अनूठी, प्रशंसनीय और अनुकरणीय पहल है। आज की पीढ़ी में देशभक्ति की भावना और इतिहास के गौरव को पूरी शिद्दत से बनाए रखने के लिए बिजनौर पुलिस ने अपनी 20 पुलिस चौकियों और चेकपोस्टों के नाम महापुरुषों, क्रांतिकारियों और अमर कलमकारों के नाम पर रख दिए हैं। पौराणिक महत्‍व को भी इन नामों में स्‍थान दिया गया है। अभिनव पहल: बिजनौर की पुलिस चौकियां महापुरुषों, क्रांतिकारियों और कलमकारों के नामपुलिस का यह प्रयास भी है कि इससे नई पीढ़ी में इतिहास की समझ विकसित हो। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के ‘जयहिंद’ नारे को आत्मसात करती आ रही पुलिस ने अब उनके नाम से भव्य पुलिस चौकी खोली है। दूसरी ओर बिजनौर में जन्में महान गजलकार दुष्यंत कुमार और महाभारतकाल के स्थानीय महत्व पर भी पुलिस चौकियों का नामकरण किया गया है।

Must Read

अभिनव पहल: बिजनौर की पुलिस चौकियां महापुरुषों, क्रांतिकारियों और कलमकारों के नाम