देश ने लगातार 2 दिनों में 2 बेहद ही टैलेंटेड और उम्दा अभिनेता खोये हैं देश हर लगभग हर नागरिक जो सिनेमा से जुदा हुआ है वो इन दो अभिनेताओं की अचानक मौत की खबर सुनकर उबर नही पा रहा है
हाल ही में ये भी देखा गया है कि जबसे इरफ़ान खान हमारे बीच से गए हैं, तब से उनके समर्थक लगातार उनके सोशल मीडिया के एकाउंट्स को फॉलो कर रहे हैं और पिछले सप्ताह के मुकाबले उनके फोलोवेर्स की संख्या लगभग दुगनी हो चुकी हैं
इसी बीच आज इरफ़ान खान के ट्विटर अकाउंट से एक ट्विट हुआ है जो उनके परिवार वालो ने किया हैं, ये ट्विट आप निचे देख सकते हैं –
From Sutapa, Babil and Ayaan… pic.twitter.com/djfdp5KxTL
— Irrfan (@irrfank) May 1, 2020
इस ट्विट के माध्यम से उनके परिवार वालो ने उन सभी लोगो का धन्यवाद करना चाहा है जिन्होंने आखिरी समय में इरफ़ान खान का साथ दिया और उनके लिए हर सम्भव मदद और सहायता की
इरफ़ान खान के इसी ट्विट का रिप्लाई करते हुए उनके एक फैन ने भी एक ट्विट किया जिसमे उन्होंने कहा –
“darya bhi main, darakht bhi main jhelum bhi main, chinar bhi main dair bhi hoon, haram bhi hoon shia bhi hoon, sunni bhi hoon, main hoon pandit … main tha, main hoon aur main hi rahoonga.”
“darya bhi main, darakht bhi main
jhelum bhi main, chinar bhi main
dair bhi hoon, haram bhi hoon
shia bhi hoon, sunni bhi hoon,
main hoon pandit …
main tha,
main hoon aur main hi rahoonga.”
pic.twitter.com/uQEJ5xIiDB— Irfan (@Iam_SyedIrfan) May 1, 2020
“भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें इर्र्फान भाई… ॐ शांति”