Home Breaking News मानवाधिकारों का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व : कुलपति सुभारती विवि

मानवाधिकारों का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व : कुलपति सुभारती विवि

भागीदारी जन सहयोग समिति के एसिट अटैक की रोकथाम के विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित की गई। जिसमें सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी प्रतिभाग किया उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है। subharti vc

यूपी के मेरठ में स्थित स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. वीपी सिंह ने भागीदारी जन सहयोग समिति के एसिट अटैक की रोकथाम के विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वेबीनार में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है और समाज में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
कुलपति ने कहा कि हमें एक दूसरे के अधिकारों व इच्छाओं का सम्मान करना होगा तथा एसिड अटैक से पीड़ित लोगो को सम्मान देते हुए उन्हें समाज में हीन भावना से ग्रस्त होने से बचाना है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज में विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से लोगो को इस प्रकार के विषयों में जागरूकता देने के साथ विधिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने भागीदारी जन सहयोग समिति के द्वारा समाज में जागरूकता हेतु किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की। राष्ट्रीय वेबिनार के मुख्य समन्वयक एवं भागीदारी जन सहयोग समिति के सेक्रेटरी जनरल विजय गौड़ ने कार्यक्रम से जुड़े सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी,  सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश (सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा,  गुहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरके फुकान , मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सदस्य सचिव व जिला न्यायाधीश गिरिवाला सिंह, राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार की अध्यक्ष रेखा शर्मा,  अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश व दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सदस्य सचिव नम्रता अग्रवाल,  सुप्रीम कोर्ट की अति० सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी, हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल,  दूरदर्शन महानिदेश मयंक अग्रवाल, सुभारती लॉ कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. वैभव गोयल भारतीय,  भागीदारी जन सहयोग समिति के मुख्य संरक्षक, चेयरमैन एनबीए व पूर्व कुलपति केके अग्रवाल, लिन्गायास यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजेन्द्र धर,  गुरू गोबिन्द सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय का एनएसएस विंग सहित देशभर के विभिन्न सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति ने राष्ट्रीय वेबिनार के विषय पर अपने विस्तृत विचार प्रकट किए।
मानवाधिकारों का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व : कुलपति सुभारती विवि
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मानवाधिकारों का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व : कुलपति सुभारती विवि