Home Breaking News देशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए आइटीबीपी का केवीआइसी से करार

देशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए आइटीबीपी का केवीआइसी से करार

स्वदेशी व खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआइसी) से करोड़ों रुपये का करार किया है। केवीआइसी से खरीदे गए उत्पादों को अर्धसैन्य बलों की कैंटिन के जरिये सैनिकों व उनके परिवारों तक पहुंचाया जाएगा।

आइटीबीपी प्रवक्ता के अनुसार, ‘स्वदेशी और भारत में निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को दोनों पक्षों में समझौता हुआ है। अर्धसैन्य बल केवीआइसी से 1,200 क्विंटल सरसों तेल खरीदेगा। इस पर 1.73 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आएगी।

इसके अलावा आइटीबीपी ने केवीआइसी के अधिकृत सप्लायरों से कारपेट, तौलिया व कंबल आदि की खरीद का भी फैसला किया है। प्रवक्ता ने बताया, ‘आइटीबीपी 17 करोड़ रुपये की लागत से 2.5 लाख कारपेट भी खरीदेगा। वह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के लिए कारपेट की खरीद की नोडल एजेंसी है।’

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आइटीबीपी ने केवीआइसी से सीएपीएफ के लिए योग किट, अस्पताल की बेड शीट, खादी यूनिफॉर्म, अचार व अन्य सामग्री की खरीद की भी सिफारिश की है। इन स्वदेशी उत्पादों को कैंटिन के जरिये जवानों और उनके परिजनों तक पहुंचाया जाएगा।

Must Read

देशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए आइटीबीपी का केवीआइसी से करार