Home Breaking News जेल प्रशासन की रक्षा बंधन के लिए स्पेशल तैयारी, बहनों के लिए...

जेल प्रशासन की रक्षा बंधन के लिए स्पेशल तैयारी, बहनों के लिए शुरू की ये अनूठी पहल

लॉकडाउन के दौरान जेल में बंद भाइयों की कलाई सुनी नहीं रहेगी। इसके लिए जेल प्रशासन ने फैसला लेते हुए जेल के बाहर काउंटर सुविधा खोलने की अनुमति दे दी है। काउंटर सुविधा सुबह नौ बजे शाम पांच बजे तक रहेगी।

रिष्ठ जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से मुलाकात बंद पड़ी है। ऐसे में राखी के त्यौहार पर जेल के बाहर काउंटर व्यवस्था होगी।

जिसके तहत जेल में बंद बंदियों की बहने लिफाफे में राखी रखकर उस पर बंदी का नाम व पता लिख कर काउंटर पर जमा कर देंगी। जेल प्रशासन उन राखियों को 24 घंटे के लिए एक बैरक में रखकर सैनिटाइज करके बंदियों तक पहुंचा देंगे। यह सुविधा मंगलवार से शनिवार शाम तक पांच बजे तक रहेगी। इसके अलावा काउंटर सुविधा के दौरान मिठाई और अन्य खाने की वस्तु नहीं ली जायेगी।

Exit mobile version