Home Breaking News जम्मू-कश्मीरः अचानक गायब हुए घाटी के 60 युवा, LOC पर आतंकी कैंप...

जम्मू-कश्मीरः अचानक गायब हुए घाटी के 60 युवा, LOC पर आतंकी कैंप हुए सक्रिय

जम्मू-कश्मीरः अचानक गायब हुए घाटी के 60 युवा, LOC पर आतंकी कैंप हुए सक्रिय
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों (Indian security agencies) ने अलर्ट जारी कर बताया है कि कम से कम छह आतंकी संगठनों (terrorist organizations) के जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराई है।
advt.

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी गतिविधियों के बेतहाशा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों (security agencies) की मानें तो अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के प्रभाव के बाद पड़ोसी देशों में आतंकी संगठनों का मनोबल बढ़ा है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों (Indian security agencies) ने अलर्ट जारी कर बताया है कि कम से कम छह आतंकी संगठनों (terrorist organizations) के जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराई है। सबसे नींद उड़ाने वाला इनपुट यह है कि राज्य के करीब 60 युवा अचानक से गायब हैं। एजेंसियों को शक है कि ये युवा आतंकी समूहों के बहकावे में आ गए हैं या आ सकते हैं।

ortho

घर पर बताकर निकले कि किसी काम से जा रहे

जम्मू-कश्मीर से गायब कम से कम 60 युवाओं के घर से जो सूचना एजेंसियों ने एकत्र की है, उसके मुताबिक अधिकतर कोई न कोई बहाना बनाकर घर से निकले हैं। इन लोगों ने काम से जाने या काम ढूंढ़ने का बहाना बनाकर घर छोड़ा है। कश्मीर के सीनियर पुलिस अफसर विजय कुमार कहते हैं कि इतनी बड़ी संख्या में युवकों के गायब होने से चिंता बढ़ गई है। हम इन भटके या बहकावे में आए युवकों से अपील कर रहे हैं कि वे हिंसा का रास्ता न अख्तियार करें और मुख्यधारा में लौटें। 

dr vinit new

पिछले कुछ महीनों में घाटी में हिंसा बढ़ी

जम्मू-कश्मीर को लेकर चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि बीते एक महीने में ट्रेंड बदला है और जो घाटी बीते कुछ सालों से शांत थी, वहां एक महीने में हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसे अफगानिस्तान में तालिबान का राज स्थापित होने से भी जोड़कर देखा जा रहा है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा, ‘बीते एक महीने से हर दिन कोई हमला होता है। चाहे यह अटैक सिक्योरिटी फोर्सेज पर हो या फिर राजनीतिक नेताओं पर हो रहा हो।‘ 

devanant hospital

एलओसी पर आतंकी कैंप फिर हुए आबाद

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लॉन्च पैड्स पर आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं, जिसमें पाकिस्तान से सीजफायर के बाद से ही कमी देखी जा रही थी। एजेंसियों का कहना है कि कम से कम 300 आतंकियों ने एक बार फिर से लाइन ऑफ कंट्रोल के आसपास कैंपों में कब्जा जमा लिया है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि हम अलर्ट पर हैं और हालात से निपटने को तैयार हैं।

सोशल मीडिया पर तालिबान को बधाई या समर्थन देने से भी चिंता

सिक्योरिटी फोर्सेस एक अधिकारी ने कहा कि बीते करीब दो सप्ताह से तालिबान को बधाईयां देने वाले संदेश भी सोशल मीडिया पर देखे जा रहे हैं। यह भी चिंताएं बढ़ाने वाली बात है। जम्मू-कश्मीर में एजेंसियों ने बीते 15 दिनों में करीब 10 अलर्ट जारी किए हैं। 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमाया था। उसके बाद से ही यह माना जा रहा है कि तालिबान का समर्थन करने वाले और भारत पर निशाना साधने वाले लोग एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं।

monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

जम्मू-कश्मीरः अचानक गायब हुए घाटी के 60 युवा, LOC पर आतंकी कैंप हुए सक्रिय
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

जम्मू-कश्मीरः अचानक गायब हुए घाटी के 60 युवा, LOC पर आतंकी कैंप हुए सक्रिय