Home Breaking News राज्य महिला आयोग की सदस्या ने जनसुनवाई की

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने जनसुनवाई की

राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती राखी त्यागी द्वारा सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर महिलाओं की समस्याओं का निराकरण कराते हुये कहा कि महिलाएं हर मुसीबत का मुकाबला निड़रता व साहस से करें, सरकार व आयोग उनके साथ है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सहायता हेतु आयोग द्वारा व्हाटस ऐप नम्बर 06306511708 जारी किया गया है।
राज्य महिला आयोग की सदस्या ने जनसुनवाई की
इस अवसर पर उनके सम्मुख 17 महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखी। सभी का निस्तारण कर दिया गया। जनसुनवाई के दौरान आयोग की सदस्या के समक्ष छात्रवृत्ति, आर्थिक सहायता दिलाने, घरेलू हिंसा, तीन तलाक व पति द्वारा परेशान किये जाने की शिकायत सहित कुल 17 शिकायते आयी। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली अरविन्द चैरसिया, डीपीओ एस0 कन्नौजिया, वन स्टाॅप सेन्टर की सेन्टर मैनेजर आरती सहित सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Must Read

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने जनसुनवाई की